भारत के 5 खूबसूरत हाईवे जिन्हें देख कर खुली रह जाएंगी आपकी आंखें, ट्रिप भी रहेगी याद
- अगर आप किसी लंबे रोड ट्रिप पर जा रहे हैं तो अच्छी सड़क का होना बहुत जरूरी है। ऐसे में यहां हम 5 ऐसे खूबसूरत हाइवे के बारे में बता रहे हैं जहां आपको सुंदर नजारे देखने को मिलेंगे और यात्रा भी यादगार बन जाएगी।
वैसे तो लंबी दूरी वाली जगहों पर जाने के लिए फ्लाइट या ट्रेन से जाना पसंद किया जाता है। लेकिन रोड ट्रिप का अपना अलग मजा है। अगर आप रोड ट्रिप पर जाना पसंद करते हैं तो आपको हम कुछ ऐसे रूट्स बता रहे हैं जहां की सड़कें आपको भारत की प्राकृतिक सुंदरता से रूबरू कराती हैं। जानिए आखिर कौन से हैं ये हाईवे, जहां से आपको सबसे सुंदर नजारे देखने को मिलेंगे।
1) मनाली-लेह
मनाली-लेह हाईवे एक ऐसी सड़क है जिन्हें देखकर आपका मन खुश हो जाएगा। इस सड़क का 479 किलोमीटर का हिस्सा साल में सिर्फ 3-4 महीनों के लिए ही जनता के लिए खुला रहता है। ऐसा भारी बर्फबारी की वजह से होता है।
2) बैंगलोर-ऊटी
अगर आप नेचर लवर हैं तो आपको बेंगलुरु से ऊटी तक जाने वाला हाईवे बहुत पसंद आएगा। यह सबसे सुंदर सड़कों में से एक है। इन सड़कों के चारों ओर हरे-भरे चरागाहों और ऊंचे पेड़ों के साथ यह भारत के सबसे खूबसूरत हाईवे की लिस्ट में शामिल है।
3) शिलांग-चेरापूंजी
सबसे खूबसूरत सड़कों में से एक शिलांग-चेरापूंजी हाईवे को साल के अधिकांश समय धुंध में घिरा हुआ रहता है। डेढ़ घंटे की की इस रोड ट्रिप के दौरान आपको खूब मजा आएगा और सुंदर नजारे आपका मन मोह लेंगे।
4) मुंबई-गोवा
दि आप भी महाराष्ट्र में रहते हैं तो एक मुंबई से गोवा हाईवे पर रोड ट्रिप के लिए जाएं। ये भारत के सबसे खूबसूरत हाईवे में से एक मुंबई गोवा हाईवे। जब आप इस सुंदर हाईवे से गुजरते हैं तो आपको बेहद खूबसूरत नजारे देखने को मिलेंगे।
5) गुवाहटी-तवांग
गुवाहटी से तवांग को जोड़ने वाली ये रोड़ भारत के जन्नत कहे जाने वाले नॉर्थ ईस्ट में है। ये हाइवे अरुणाचल प्रदेश में मौजूद है जहां घूमने के लिए भारतीय और विदेशी दोनों नागरिकों को इनर लाइन परमिट लेना होता है। सबसे सुंदर नजारों को देखने के लिए ये जगह बेस्ट है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।