Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़यात्रा5 Best Places To Visit in Month of July definitely make a travel plan with your wife

जुलाई के महीने में इन 5 जगहों का मौसम हो जाता है सुहावना, पत्नी संग जरूर बनाएं ट्रैवल प्लान

  • Places To Visit in Month of July: भारत की अधिकतर जगहों पर बारिश होने लगी है। ऐसे में लोगों को गर्मी से राहत मिल गई है और लोग घूमने फिरने की प्लानिंग करने लगते हैं। यहां बता रहे हैं 5 ऐसी जगहों के बारे में जहां पर जुलाई में जा सकते हैं।

Avantika Jain लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 29 June 2024 01:33 PM
share Share
Follow Us on

जुलाई का महीना घूमने फिरने के लिहाज से परफेक्ट है खासकर उन लोगों के लिए जिन्हें बारिश पसंद होती है। मानसून की शुरुआत हो गई है। बारिश के बाद से लोगों को गर्मी स थोड़ी बहुत राहत मिल गई है। ऐसे में अगर आप घूमने जाना चाहते हैं तो यहां हम 5 जगहों के बारे में बता रहे हैं जहां पर जुलाई के महीने में मौसम सुहावना रहता है। 

डलहौजी

हिमाचल प्रदेश में आरामदायक समय बिताने के लिए डलहौजी जाएं। डलहौजी में जुलाई के महीने में हल्की धूप हो सकती है, हालांकि शाम के समय सौमस सुहावना होता है। डलहौजी में घूमने के लिए खज्जियार, पंचपुला, सच पास, डैनकुंड चोटी, चमेरा झील, सतधारा झरना, बारा पत्थर, बकरोटा हिल्स, तिब्बती बाजार, गंजी पहाड़ी, रॉक गार्डन, चंबा टाउन, कालाटोप वन्यजीव अभयारण्य शामिल है। डलहौजी में जुलाई महीने में औसत तापमान 11 डिग्री सेल्सियस से 23 डिग्री सेल्सियस के बीच रहता है और कभी-कभी बारिश होती है।

मसूरी, उत्तराखंड

उत्तराखंड में मसूरी एक बेहद खूबसूरत हिल स्टेशन है जो जुलाई में घूमने के लिए एक बेहतरीन जगह है। जुलाई के महीने में यहां का मौसम देखने लायक होता है। बरसात के मौसम में यह सबसे हरा-भरा होता है और गर्मियों और सर्दियों के मौसम की तुलना में यहां भीड़ कम होती है, जिससे यह जुलाई में भारत में घूमने के लिए सबसे शांत जगहों में से एक है। मसूरी में घूमने के लिए लाल टिब्बा, गन हिल पॉइंट, केम्प्टी फॉल्स, झरीपानी फॉल्स, कंपनी गार्डन और क्लाउड्स एंड है। जुलाई में यहां का तापमान दिन के दौरान लगभग 23 डिग्री सेल्सियस और रात में 15 डिग्री सेल्सियस रहता है।

वैली ऑफ फ्लॉवर

जुलाई वह महीना है जब फूलों की घाटी सबसे सुंदर दिखती है क्योंकि इसके चारों ओर हरी-भरी हरियाली होती है और विदेशी फूल दिखाई देते हैं। इन फूलों में सैक्सीफ्रेज, जंगली गुलाब, जेरेनियम, नीली कोरीडालिस शामिल हैं, हमेशा की तरह ये काफी फ्रेश दिखते हैं। फूलों की घाटी राष्ट्रीय उद्यान घूमने के साथ ही हेमकुंड साहिब और पुष्पवती नदी को भी एक्सप्लोर करें। जुलाई में यहां का।

नैनीताल

नैनीताल को झीलों के शहर के नाम से जाता जाता है। यहां सात झीलें मिलेंगी, जिनमें से नैनीताल झील इस खूबसूरत हिल स्टेशन का दिल है। कहते हैं कि सती की एक आंख यहां गिरी थी, जिससे झील का निर्माण हुआ। नैनीताल में घूमने के लिए नैनीताल झील, टिफिन टॉप, हाई एल्टीट्यूड चिड़ियाघर, इको केव गार्डन, भीमताल झील, किलबरी पक्षी अभयारण्य, राजभवन- गवर्नर हाउस शामिल है।

धर्मशाला

धर्मशाला को 'भारत का छोटा ल्हासा' कहा जाता है। यह अपने बर्फ से ढके पहाड़ों, घने देवदार के जंगलों और भव्य घाटियों से आपको मंत्रमुग्ध कर देगा। जुलाई में भारत में घूमने के लिए ये सबसे अच्छी जगहों में से एक है। भीषण गर्मी से बचने के लिए इस जगह पर जा सकते हैं। धर्मशाला में घूमने के लिए त्रियुंड हिल, धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम, सेंट जॉन इन वाइल्डरनेस चर्च, युद्ध स्मारक, ग्युटो मठ, डल झील, चाय बागान, त्सुगलग खांग, भागसू झरना, कांगड़ा घाटी, धर्मकोट शामिल है। जुलाई में यहां हल्की बारिश होती है और तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से 27 डिग्री सेल्सियस तक रहता है।

ये भी पढ़ें:मानसून के दौरान महाराष्ट्र घूमने का बनाए प्लान, खूबसूरती मोह लेगी मन
ये भी पढ़ें:गर्मी के मौसम में घूम आएं मेघालय की हसीन वादियां, देखिए यहां घूमने की बेस्ट जगह

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें