Notification Icon
Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़यात्रा5 beautiful temples in Ahmedabad you Must visit them once

अहमदाबाद में देखने लायक हैं ये 5 खूबसूरत मंदिर, एक बार किए दर्शन तो बार-बार करेगा जाने को मन

  • Famous temples of Ahmedabad: अहमदाबाद शहर जितना खूबसूरत है, उतना ही खूबसूरत यहां के भव्य मंदिर भी हैं, जहां आपको एक बार दर्शन करने के लिए जरूर जाना चाहिए। देखिए, अहमदाबाद के फेमस मंदिरों के बारे में-

Avantika Jain लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 28 July 2024 08:43 AM
share Share

भारत के अलग-अलग शहरों में अलग-अलग मंदिर हैं। इन मंदिरों का अपना इतिहास और कथाएं हैं। कुछ को राजा ने बनवाया तो कुछ मंदिर ऐसे हैं जो रातों रात प्रकट हो गए। बात करें गुजरात के अहमदाबाद की तो  यहां पर भी बेहद खूबसूरत मंदिर हैं। जिनके दर्शन आपको एक न एक बार करने चाहिए। कहते हैं कि एक बार कोई व्यक्ति इन मंदिरों के दर्शन कर लेता है तो यहां बार-बार जाने का मन करता है। 

1) मोढेरा सूर्य मंदिर

सूर्य देवता को समर्पित मोढेरा सूर्य मंदिर मोढेरा के बेचराजी राजमार्ग के पास है। ऐसा माना जाता है कि इसका निर्माण 11वीं शताब्दी के दौरान हुआ था। इसे अहमदाबाद के सबसे पुराने मंदिरों में से एक माना जाता है। यह भारत के अधिकांश सूर्य मंदिरों की तुलना में काफी अलग दिखता है।

2) श्री स्वामी नारायण मंदिर

मंदिर अंदर और बाहर से बर्मी सागौन की लकड़ी से बनाया गया है, जो इस मंदिर की अद्वितीय सुंदरता के पीछे मुख्य कारण माना जाता है। नारायण मंदिर के साथ, मंदिर परिसर में कई अन्य इमारतें भी हैं।

3) देवेन्द्रेश्वर महादेव मंदिर

अहमदाबाद रेलवे स्टेशन से कुछ किलोमीटर की दूरी पर स्थित देवेन्द्रेश्वर महादेव मंदिर शहर का सबसे पवित्र स्थान माना जाता है। इस मंदिर में देवी दुर्गा की एक सुंदर और अलंकृत मूर्ति और देवता महादेव की एक छोटी मूर्ति है। नवरात्रि के दौरान मंदिर का नजारा देखने लायक होता है।

4) भद्रकाली मां मंदिर

यह मंदिर देवी भद्रकाली को समर्पित है, जिन्हें देवी काली के रूपों में से एक माना जाता है। इस खूबसूरत मंदिर को देखने के लिए सबसे अच्छा समय नवरात्रि है क्योंकि यह त्योहार यहां सबसे ज्यादा हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है।

5) श्री हनुमानजी मंदिर

शाहीबाग में स्थित श्री हनुमानजी मंदिर अहमदाबाद के सबसे पुराने मंदिरों में से एक है। इसकी स्थापना लगभग 100 साल पहले पंडित गजानन प्रसाद ने की थी। मंदिर को अंदर से भगवान राम की वाणी से सजाया गया है। मंदिर में आमतौर पर मंगलवार और शनिवार के दौरान बहुत भक्त आते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें