Winters: सर्दियां आने से पहले इस तरह सील करें अपने खिड़की-दरवाजे, बिना हीटर के घर में बनी रहेगी गर्माहट
सर्दियों में चलने वाली ठंडी-बर्फीली हवाएं खिड़की-दरवाजों से हो कर घर में एंटर करती हैं। सर्दियां शुरू हों इससे पहले कुछ खास टिप्स की मदद से आप अपने खिड़की- दरवाजों को सील कर लें ताकि घर में गर्माहट का माहौल बना रहे।
मौसम में हल्का-हल्का ठंडापन अब बढ़ने लगा है। बस कुछ ही दिनों में तेजी से हम कड़ाके की ठंड की और बढ़ रहे हैं। ऐसे में अभी से ही सर्दियों की तैयारियां शुरू करना बेस्ट है। खासतौर से सर्दियों में चलने वाली तेज और ठंडी हवाएं, जो घर के खिड़की-दरवाजों की भेदती हुई अंदर आती है; उनसे भी अपने घर की सुरक्षा करना जरूरी है। यूं तो अमूमन ठंड में गर्माहट बनाए रखने के लिए लोग घर के खिड़की-दरवाजों को बंद ही रखते हैं। लेकिन बंद रहने पर भी इनमें से ना जाने कहा से ये शरीर में कांटे सी चुभने वाली ठंडी हवाएं, आ ही जाती हैं। तो चलिए सर्दियों की शुरुआत में ही घर के खिड़की-दरवाजों को कुछ इस तरह सील किया जाए कि सर्द हवाएं आपके घर के माहौल को खराब ना कर सकें।
डोर सील टेप करेगी आपकी मदद
सर्दियों में ठंडी हवाएं आपके घर में एंटर न करें इसके लिए सबसे आसान और बेस्ट तरीका है, डोर सील टेप का इस्तेमाल करना। यह एक नॉर्मल टेप की तरह ही होती है जिसे आप आसानी से खिड़की और दरवाजों के किनारों पर चारों तरफ लगाकर उन्हें अच्छे से सील कर सकते हैं। ये आपको ऑनलाइन बड़ी ही आसानी से मिल जाएगी। बेस्ट बात है कि ये टेप साउंड प्रूफ भी होती है यानी सर्द हवाओं के साथ-साथ आपको मोहल्ले के शोर से भी बचाने का काम करेगी।
विंडो इंसुलेटिंग फिल्म से करें खिड़कियों को सील
अक्सर घरों की खिड़कियों से हवा बाहर की ठंडी हवा अंदर आती है तो वहीं अंदर की गर्म हवा बाहर निकल जाती है। ऐसे में आप अपनी खिड़कियों के लिए विंडो इंसुलेटिंग फिल्म का इस्तेमाल कर सकती हैं। ये आपको बड़ी ही आसानी से फर्नीचर शॉप पर मिल जाएगी। बस इसकी मदद से अपनी खिड़कियों को अच्छे से कवर कर दें। अब आपकी विंडो से हवा बिल्कुल भी आर-पार नहीं होगी।
फोम टेप का भी कर सकते हैं इस्तेमाल
इनमें से कुछ भी खरीदना नहीं चाहते हैं तो घर में आर्ट एंड क्राफ्ट में इस्तेमाल होने वाले डबल साइडेड फोम टेप भी आपकी काफी मदद कर सकती है। खिड़की दरवाजों की सील करने का ये सबसे सस्ता और टिकाऊ ऑप्शन है। बस इस टेप को काट-काटकर खिड़की दरवाजों के किनारों पर स्टिक करते जाएं। इससे आपका काम बन जाएगा। अगर आपके खिड़की-दरवाजों बारिश की वजह से अपना साइज बदल चुके हैं, तब तो ये ट्रिक आपके बहुत काम आ सकती है।
वेदरस्ट्रिपिंग से करें कवर
अक्सर दरवाजों के नीचे वाले गैप से काफी ठंडी हवा घर में एंटर कर जाती है। इसकी वजह से घर में चल रहे हीटर की गर्म हवा भी बाहर पास होती रहती है। ऐसे में इन गैप्स को सील करना जरूरी है। इसके लिए आप वेदरस्ट्रिपिंग का इस्तेमाल कर सकते हैं। अपने दरवाजे का साइज मेजर करने के बाद वेदरस्ट्रिपिंग ले कर आएं। अब इसे दरवाजे की दहलीज पर अच्छे से फिट कर दें। इससे आपके रूम में ठंडी हवाओं का आना-जाना बंद हो जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।