Winters: अलमारी से निकले गर्म कपड़ों में आ रही अजीब सी गंदी बदबू, मिनटों में होगी दूर जब जान लेंगी ये 4 कमाल के हैक्स
Winter Special hacks: लंबे समय तक पैक रखे गर्म कपड़ों में अजीब सी बदबू आने लगती है, जिसे मिनटों में दूर करने के हैक्स हम आज आपके साथ शेयर करने वाले हैं।
सर्दी के मौसम ने मीठी-मीठी दस्तक दे दी है। अब सुबह-शाम सहलावन सी ठंड शुरू हो गई और इसके साथ ही शुरू हो गई हैं इस मौसम के स्वागत की तैयारियां। बस कुछ ही दिनों में अलमारी और संदूक में भरे रजाई, कम्बल और गर्म कपड़े निकलना शुरू होने वाले हैं। इन सभी को बाहर निकालने के दौरान एक बड़ी ही कॉमन सी समस्या सभी को फेस करनी पड़ती है और वो है इनमें से आने वाली गंदी स्मेल। दरअसल लंबे समय तक स्टोर कर के रखने की वजह से साफ गर्म कपड़ों में भी अजीब सी तीखी गंध आने लगती है। ऐसे में इन गर्म कपड़ों को पहनना जरा मुश्किल होता है। तो चलिए आज आपको कुछ ऐसी घरेलू टिप्स बताते हैं, जिनकी मदद से आप गर्म कपड़ों में उठने वाली बदबू को मिनटों में दूर कर पाएंगी, बिना किसी ड्राइक्लीन या अन्य खर्चे के।
धूप से दूर भगाएं गंदी स्मेल
अगर रजाई, कंबल या गर्म कपड़ों से हल्की-फुल्की सीलन की स्मेल आ रही है, तो इसे दूर भगाने का सबसे बेहतरीन तरीका है कि इसे धूप दिखाई जाए। इसके लिए बस कपड़ों को धूप में डाल दें और दिन भर में तीन से चार बार इन्हें उलटते-पलटते रहें। इससे कपड़े का हर कोना धूप में अच्छे से सिक जाएगा और बिना किसी खर्चे के गर्म कपड़ों से आने वाली गंदी स्मेल दूर हो जाएगी।
कपूर से भी दूर होगी गर्म कपड़ों की गंदी स्मेल
ठंडी के मौसम में अक्सर धूप की कमी हो जाती है। ऐसे में अगर धूप नहीं निकल रही है और गर्म कपड़ों की गंदी स्मेल की वजह से आप इनका इस्तेमाल नहीं कर पा रही हैं, तो आप कपूर की मदद से भी कपड़ों की गंदी स्मेल को दूर कर सकती हैं। इसके लिए बस कपड़ों के बीच में कपूर रखकर छोड़ दें। कुछ ही मिनटों में कपड़ा बिल्कुल फ्रेश हो जाएगा।
व्हाइट विनेगर का करें इस्तेमाल
व्हाइट विनेगर का इस्तेमाल कई तरह के क्लीनिंग हैक में किया जाता है। आप गर्म कपड़ों की गंदी स्मेल को भी व्हाइट विनेगर की मदद से दूर कर सकती हैं। स्मेल कितनी भी तेज हो, इससे दूर हो जाएगी। इसके लिए बस एक स्प्रे बॉटल में व्हाइट विनेगर भर लें और फिर इसे गर्म कपड़ों पर स्प्रे कर दें। इसके बाद कपड़ों को धूप में रख दें। इससे हर कपड़े के बैक्टीरिया भी खत्म हो जाएंगे, साथ ही गंदी स्मेल भी दूर हो जाएगी।
एसेंशियल ऑयल भी है कारगर
एसेंशियल ऑयल का इस्तेमाल कर के भी गर्म कपड़ों की गंदी स्मेल को दूर किया जा सकता है। गर्म कपड़ों की सीलन भरी बदबू को दूर करने के लिए लौंग, नीम, पिपरमिंट, लैवेंडर जैसे एसेंशियल ऑयल की कुछ बूंदे कपड़े पर डाल कर, खुली जगह में कपड़ों को फैला दें। इससे कपड़ों में नई ताजगी आ जाएगी और गन्दी स्मेल भी मिनटों में छूमंतर हो जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।