Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़Tips to remove bad smell from jacket and sweaters without washing them in winters

सर्दियों में बिना धोए दूर करें जैकेट और स्वेटर की गंदी बदबू, जरूर जान लें ये जबरदस्त ट्रिक

सर्दियों में रोजाना जैकेट और स्वेटर पहनने की वजह से इनमें अजीब सी गंध आने लगती है। अब इन्हें रोज-रोज धोना तो पॉसिबल नहीं तो चलिए बिना धोए इनकी बदबू निकालने की कुछ टिप्स जानते हैं।

Anmol Chauhan लाइव हिन्दुस्तानWed, 20 Nov 2024 01:19 PM
share Share

सर्दियों के मौसम की शुरुआत हो चुकी है। इस दौरान ठंड से बचने के लिए हम तरह-तरह के गर्म कपड़ों का इस्तेमाल करते हैं, जिनमें सबसे अहम होते हैं स्वेटर और जैकेट। ठंड में खुद को गर्म रखने के लिए लोग रोजाना स्वेटर या जैकेट पहन लेते हैं, जिसकी वजह से इनमें अजीब सी बदबू आने लगती है। अब ठंड में रोजाना इन्हें वॉश करना तो पॉसिबल नहीं क्योंकि इन मोटे कपड़ों को धोना जरा मुश्किल होता है और धूप ना निकलने की वजह से ये सूख भी नहीं पाते। ऐसे में अक्सर लोग परफ्यूम लगाकर ही काम चलाते हैं, जिसकी वजह से जैकेट और ज्यादा गंदी दिखने लगती है और बदबूदार भी हो जाती है। ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसी जबरदस्त टिप्स बताने वाले हैं, जिनकी मदद से आप अपने जैकेट और मोटे स्वेटर की बदबू को मिनटों में दूर कर सकते हैं।

इस्तेमाल करने के बाद अपनाएं ये तरीका

अगर आप चाहते हैं कि आपकी जैकेट और स्वेटर से गंदी बदबू ना आए तो ये छोटा सा तरीका हर बार फॉलो कर के अपने कपड़ों को स्मेल फ्री रख सकते हैं। इसके लिए जब भी आप स्वेटर या जैकेट का इस्तेमाल कर लें तो उसे यूं ही रखने के बजाए खुली हवा में टांग दें। आप इन्हें अपने हैंगर पर फैला कर अच्छे से टांग सकती हैं। अगर दिन का समय है तो सबसे अच्छा रहेगा कि अपनी जैकेट या स्वेटर को थोड़ी देर के लिए धूप में फैला कर रख दें। इससे कपड़ों में आने वाली गंदी बदबू दूर हो जाएगी।

बेकिंग सोडा करेगा आपकी मदद

आपके जैकेट और स्वेटर की बदबू भगाने में बेकिंग सोडा भी आपकी मदद कर सकता है। बेकिंग सोडा गंदी बंदू को एब्जॉर्ब करने में काफी कारगर होता है। ऐसे में आपको बस रात में अपने गंदे जैकेट या स्वेटर पर थोड़ा सा बेकिंग सोडा छिड़क देना है। अब सुबह इसे अच्छे से झाड़कर पहन लें। अगर पॉसिबल है तो कपड़ों को जरा सी धूप भी दिखा दें। इससे गर्म कपड़ों में से आने वाली सारी बदबू गायब हो जाएगी।

विनेगर का इस्तेमाल भी है कारगर

आपकी रसोई में रखा विनेगर यानी सिरका भी एक बहुत अच्छा क्लीनिंग एजेंट है। ये नेचुरल डियोड्रेंट की तरह काम करता है। ऐसे में अपनी जैकेट या स्वेटर की गंदी बदबू भगाने के लिए आप इसका भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए बस एक स्प्रे बॉटल में सिरका और पानी बराबर मात्रा में मिलाएं। अब इसे कपड़ों पर अच्छे से स्प्रे कर दें। थोड़ी देर जैकेट को सूखने के लिए रख दें और आपकी जैकेट फिर से अच्छा और फ्रेश स्मेल करने लगेगी।

नींबू का छिलका करें इस्तेमाल

नींबू का रस इस्तेमाल करने के बाद आप अक्सर उसके बचे हुए छिलके फेंक देते होंगे लेकिन ये आपके बड़े काम आ सकते हैं। दरअसल नींबू के छिलके फ्रेशनर की तरह काम करते हैं। इनमें सिट्रिक एसिड पाया जाता है जो बैक्टीरिया को खत्म करता है और गंदी स्मेल भी दूर होती है। इसके लिए बस किसी सूती कपड़े में कुछ छिलकों को बांधकर अपनी अलमारी में रख दें। इससे आपकी जैकेट और स्वेटर से बिना धोए ही फ्रेश स्मेल आने लगेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें