Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़Tips to remove Bad smell from Bathroom make Kapoor cone to naturally remove bad odor and spread freshness

भीनी-भीनी खुशबू से महक उठेगा बदबूदार बाथरूम, बस सूती कपड़े में बांधकर बना लें ये देसी जुगाड़

बाथरूम की साफ-सफाई के बाद भी गंदी बदबू आना बहुत नॉर्मल है और इसमें कोई शक नहीं कि ये बहुत ही शर्मिंदगी भरा भी हो सकता है। ऐसे में आज हम आपको इसी बदबू से निपटने का एक बड़ा ही आसान देसी जुगाड़ बताने जा रहे हैं।

Anmol Chauhan लाइव हिन्दुस्तानSat, 7 Dec 2024 09:56 AM
share Share
Follow Us on

कहते हैं कि किसी के घर की सफाई का जायजा लेना है तो उसके बाथरूम की साफ-सफाई को देखकर इसका बहुत हद तक अंदाजा लगाया जा सकता है। घर का बाथरूम क्लीन और फ्रेश बना रहे ये बहुत ही ज्यादा जरूरी होता है। हालांकि कई बार अच्छी तरह से साफ-सफाई रखने के बावजूद भी बाथरूम से गंदी बदबू का आना लगा ही रहता है। ये कई बार बहुत ही शर्मिंदगी भरा भी हो सकता है। यूं तो इस बदबू से निपटने के लिए बाजार में ढेरों तरह के फ्रेशनर मौजूद हैं लेकिन आप घर पर ही बिल्कुल मुफ्त में एक ऐसा देसी जुगाड़ बनाकर तैयार कर सकती हैं, जिससे आपके बाथरूम की बदबू छूमंतर हो जाएगी। इसके साथ ही ये एंटीबैक्टीरियल होने के कारण बाथरूम के माहौल को और भी फ्रेश और हेल्दी बनाए रखने में भी मदद करेगा। तो चलिए जानते हैं इस कमाल की ट्रिक के बारे में।

देसी चीजों से रखें बॉथरूम को फ्रेश और हेल्दी

बाथरूम की बदबू से निपटने के लिए महज साफ-सफाई ही काफी नहीं है। खासतौर से सर्दियों के दौरान तो नमी बढ़ जानें की वजह से गंदी स्मेल की प्रॉब्लम और भी ज्यादा बढ़ जाती है। ऐसे में आप घर पर रखी कुछ चीजों से अपने आप ही फ्रेशनर बनाकर तैयार कर सकती हैं। दरअसल हमें ऐसी चीजों का इस्तेमाल करना है जिनकी गंध तीखी होती है और उनमें एंटीबैक्टीरियल गुण भी पाए जाते हैं। ऐसी कुछ चीजें हैं- कपूर, लौंग, नेफ्थलीन बॉल यानी कुनैन की गोलियां। ये हवा की दुर्गंध को सोख लेते हैं और एक हवा में एक ताजगी घोल देते हैं।

ऐसे बनाकर तैयार करें कपूर कोन

कपूर कोन बनाने के लिए एक सूती कपड़ा लें। अब इसमें कुछ कपूर की टिकिया भरें। आप अन्य चीजें जैसी फिटकरी, लौंग या कुनैन की गोलियां भी इसमें मिला सकते हैं। ये सभी चीजें हवा से गंदी बदबू को सोखने का काम करती हैं। अब इन सभी चीजों से एक कोन शेप पोटली बनाकर तैयार कर लें और अपने बाथरूम में लटका दें। बस तैयार है आपका देसी बाथरूम फ्रेशनर। दरसअल पोटली में रखा कपूर हवा के सम्पर्क में आने पर धीरे-धीरे घुलना शुरू हो जाता है और इसकी भीनी-भीनी खुशबू पूरे बाथरूम में फैल जाती है। इसके साथ ही ये मक्खी, मच्छर और अन्य कीड़ों को भी प्राकृतिक रूप से दूर भगाने का काम करता है। तो चलिए अब बाजार वाले फ्रेशनर की जगह ये देसी जुगाड़ एक बार जरूर ट्राई कर के देखिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें