अपने पुराने और गंदे सोफे को ऐसे बनाएं एकदम नए जैसा, डिजाइनर लुक देख हर कोई करेगा तारीफ
- लिविंग रूम में सजा सोफा अगर पुराना हो गया है और भद्दा दिखने लगा है, तो चेंज करने के बजाए क्यों ना उसे ही नया लुक दिया जाए। चलिए जानते हैं ऐसे ही क्रिएटिव आइडियाज के बारे में।
घर के लिविंग एरिया की डेकोरेशन सोफे के बिना अधूरी होती है। ये एक ऐसा फर्नीचर है जो लगभग हर घर में पाया जाता है और सबसे ज्यादा इस्तेमाल भी होता है। अधिक इस्तेमाल होने की वजह से, ये गन्दा भी जल्दी होता है और अगर इसे समय-समय पर साफ ना किया जाए तो ये जल्द ही पुराना भी दिखने लगता है। अब बार-बार नया सोफा खरीदना तो कोई ऑप्शन नहीं, ऐसे में पुराने गंदे सोफे को ही कुछ ट्रिक्स का इस्तेमाल कर के नया लुक दिया जा सकता है। अगर आपके घर का सोफा भी गंदा और पुराना दिखने लगा है, तो चलिए आपको कुछ ऐसे टिप्स बताते हैं जिनकी मदद से आप अपने पुराने गंदे सोफे को नया लुक दे सकते हैं।
खरीद लाएं सुंदर सा सोफा कवर
अगर आपके लिविंग एरिया में रखा सोफा गंदा होने की वजह से पुराना सा दिखाई देने लगा है, तो उसे नया लुक देने के लिए आपको पूरा सोफा बदलने की बिल्कुल जरूरत नहीं है। बस शॉपिंग पर जाएं तो एक सुंदर सा कवर अपने सोफे के लिए भी लेते आएं। इससे गंदा सा लगने वाला सोफा भी बिल्कुल नए सोफे में कन्वर्ट हो जाएगा। मार्केट में अलग-अलग डिजाइन और कलर के सोफा कवर अवेलेबल हैं। आजकल वेलवेट के शाइनी कवर भी खूब ट्रेंड में हैं, फेस्टिवल्स के लिए आप उनमें इन्वेस्ट कर सकते हैं।
वुडन सोफा को यूं चमकाएं
अगर आपके लिविंग एरिया में लकड़ी से बना सोफा सजा हुआ है, तो इस सोफे को नया लुक देने के लिए आपको ज्यादा मशक्कत करने की जरूरत नहीं है। इसके लिए बस आप सोफे के वुडन पार्ट को पेंट करवा दें। इससे सोफा तुरंत चमक उठेगा और नया जैसा दिखने लगेगा।
रंग-बिरंगे कुशन से डालें जान
अगर आपके लिविंग रूम में रखा हुआ सोफा बिल्कुल सही सलामत और साफ-सुथरा है। लेकिन आप कई सालों से एक ही तरह का सोफा देखकर बोर हो गए हैं और कुछ चेंज करना चाहते हैं, तो इसके लिए एकदम आसान सा तरीका है। बस रंग-बिरंगे नए कुशन लाकर सोफे पर रख दें। आजकल तरह-तरह के डिजाइनर कुशन मार्केट में अवेलेबल हैं, जो देखने में बेहद ही सुंदर लगते हैं। अगर कुशन कवर ऑलरेडी आपके पास हैं, तो उनके लिए सुंदर से कवर लेते आएं। इसके अलावा आप सोफा थ्रो भी ला सकते हैं, ये भी देखने में बेहद ट्रेंडी लगता है।
गंदे सोफे की करें डीप क्लीनिंग
कई बार सोफा काफी गंदा हो जाता है, जिसकी वजह से वो पुराना सा दिखाई देने लगता है। ऐसे में आप सिर्फ सोफे की डीप क्लीनिंग कर के इसे नए जैसा बना सकते हैं। इसके लिए आप वैक्यूम क्लीनर की मदद से सोफे पर जमी धूल-मिट्टी को साफ कर सकते हैं। इसके अलावा दो-तीन कप गर्म पानी में थोड़ा सा डिशवॉश लिक्विड मिलाकर भी एक क्लीनिंग लिक्विड तैयार किया जा सकता है। इस क्लीनिंग लिक्विड को गंदे सोफे पर स्प्रे करें और स्पंज की मदद से हल्के हाथों से क्लीन कर लें। बड़े आराम से आपके सोफे की डीप क्लीनिंग हो जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।