Home Decor: अपने छोटे से बाथरूम को ऐसे दें खूबसूरत लुक, डिजाइनर ने बताया बजट फ्रेंडली तरीका
- घर का बाथरूम आपके बारे में बहुत कुछ बयां कर देता है। अगर यह छोटा हो तो इसे व्यवस्थित रखना और आकर्षक बनाना चुनौती बन जाता है। अपने छोटे बाथरूम कैसे बनाएं शानदार, बता रही हैं स्वाति शर्मा
बाथरूम घर में बहुत जरूरी जगहों में से एक होता है। बाथरूम में आप अपने साथ वक्त बिताती हैं। यही वह जगह है, जहां आप उन बातों को आईने के सामने कह पाती हैं, जो बाहर की दुनिया में शायद कभी सामने नहीं आ पाती। यानी आपका बाथरूम आपके सबसे करीबियों में से एक होता है। और यही आपके व्यक्तिव के बारे में भी बहुत कुछ कह जाता है। सुव्यवस्थित और आकर्षक बाथरूप आपको मानसिक तौर पर शांत और खुशमिजाज बना सकता है। वहीं अव्यवस्थित बाथरूप आपके ही जीवन की अव्यवस्था का सूचक होता है। बाथरूम छोटा हो या बड़ा, इसको व्यवस्थित और आकर्षक बनाना आपकी प्राथमिकता में शामिल होना चाहिए। माना कि बाथरूम छोटा होने पर ये बातें चुनौती जैसी भी लगने लगती हैं। लेकिन नीचे बताए कुछ तरीके आपके लिए मददगार हो सकते हैं।
हल्के रंग चुनें
बाथरूम छोटा है तो आपको सफेद या ऑफ व्हाइट जैसे हल्के रंगों का चुनाव करना चाहिए। इस बारे में इंटीरियर डिजाइनर जितेन्द्र सिंह कहते हैं कि बाथरूम छोटा हो या बड़ा, हल्का रंग रखना बेहतर होता है। अगर बाथरूम छोटा है तो यह बात और भी जरूरी हो जाती है क्योंकि गहरे रंग के कारण जगह और भी ज्यादा छोटी लगने लगती है। ऐसी जगह ज्यादा समय बिताने पर घुटन महसूस होती है। अगर आप सफेद रंग नहीं चुनना चाहती हैं तो हल्के पेस्टल रंग भी अच्छे लगेंगे। कोशिश करें कि फर्श का रंग भी दीवार से मेल खाता हो। इससे बाथरूम बड़ा दिखेगा।
बड़ा आईना लगाएं
बाथरूम की दीवार पर आईने से बेहतर और कुछ भी नहीं। अपने छोटे बाथरूम में बड़ा आईना लगाएं। इससे बाथरूम बड़ा नजर आता है। आईना साफ रखें और बाथरूम के रंग से तालमेल बिठाता हुआ आईने का फ्रेम रखें। इससे बेहद खूबसूरत लुक आता है। अगर फ्रेम का रंग सिल्वर रखेंगी तो भी सही रहेगा क्योंकि यह रंग बाथरूम के नल और शावर से तालमेल बिठा लेगा। आप बिना फ्रेम वाला भी बड़ा आईना लगा सकती हैं।
दीवारों का करें भरपूर इस्तेमाल
छोटे बाथरूम में सामान नीचे रखने की जगह नहीं मिलती, इसलिए आप बाथरूम की दीवारों का समझदारी से इस्तेमाल कर सकती हैं। आईने के पीछे कैबिनेट बनवाकर आप बहुत सारा सामान सुरक्षित रख सकती हैं। इसके अलावा बाथरूम के अन्य सामान रखने के लिए भी वॉल माउंट का इस्तेमाल कर सकती हैं। बस आपको इनका ऐसा रंग चुनना होगा, जो पूरे बाथरूम के साथ बेहतर तालमेल बिठाए।
इसके अलावा सिंक के नीचे के हिस्से को इस्तेमाल में लाना ना भूलें। इस जगह कैबिनेट बनवाकर आप बहुत सा सामान स्टोर कर सकती हैं। कोशिश करें कि ज्यादातर सामान बंद जगहों पर रखा जाए। इससे बाथरूम व्यवस्थित और थोड़ा बड़ा नजर आता है। दीवारों पर चिपकाने वाले हुक लगाकर आप बाथरूम साफ करने वाले ब्रश भी आसानी से टांग सकती हैं। इससे फ्लोर पर सामान नजर नहीं आएगा।
पार्टीशन लगाएं
आप बाथरूम के शावर वाले हिस्से और कमोड के हिस्से को पीवीसी पार्टीशन से अलग कर सकती हैं। इसके अलावा आप ग्लास पार्टीशन भी दे सकती हैं। इससे बाथरूम का लुक बेहतरीन हो जाता है। लेकिन इन पार्टीशन को पोर्टेबल बनाएं यानी जरूरत पड़ने पर यह फोल्ड हो जाए और आपको पर्याप्त जगह मिल सके। अगर बजट ज्यादा नहीं है तो एक सुंदर-सा बाथरूम कर्टेन भी आपका काम आसान कर देगा। पर्दे का रंग सफेद या हल्का ही रखें। कोशिश करें कि पर्दे में ज्यादा बड़े और चटक रंग वाले डिजाइन न बने हों।
लंबा प्लेटफॉर्म बनाएं
बाथरूम के सिंक के साथ का प्लेटफॉम बड़ा होना जरूरी है ताकि आप अपना सामान आसानी से उस पर रखकर तैयार हो सकें या शेव बना सकें। लेकिन छोटे बाथरूम में इस तरह के काम में समस्या आती है। छोटे बाथरूम में बड़ा प्लेटफॉर्म तो नहीं बनाया जा सकता, लेकिन उसे लंबा किया जा सकता है। ऐसा करने से आपको सामान रखने में आसानी होगा और बाथरूम का छोटा आकार आपको खलेगा नहीं।
करें लाइट की बेहतर व्यवस्था
अक्सर लोग बाथरूम में हल्की लाइट लगाते हैं। इससे बाथरूम का माहौल बुझा-बुझा नजर आता है। बाथरूम को बड़ा लुक देने के लिए वहां लाइट का अच्छा होना जरूरी है। अच्छी रोशनी वाली लाइट लगाएं और कोशिश करें कि लाइट ऐसी जगह लगे, जिससे शीशे के सामने तैयार होने वाले व्यक्ति को अंधेरा न महसूस हो। इसके लिए आप ओवरहेड लाइट या टास्क लाइट का इस्तेमाल कर सकती हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।