इंस्टाग्राम पर होना चाहते हैं फेमस, आज से ही फॉलो करें ये टिप्स; तेजी से बढ़ेंगे फॉलोअर्स
- आजकल हर कोई इंस्टाग्राम पर फेमस होना चाहता है। लेकिन विडियोज बनाने के बाद भी उनके फॉलोअर्स बढ़ने का नाम नहीं लेते। आज हम आपके लिए कुछ टिप्स लेकर आए हैं जिनकी मदद से आप इंस्टाग्राम पर अपनी रीच बढ़ा सकते हैं।
आजकल सोशल मीडिया पर हर कोई फेमस होना चाहता है। इसके पीछे की बड़ी वजह है कि आज इंटरनेट लगभग सभी घरों तक पहुंच चुका है। ऐसे में ये एक बेहतरीन करियर ऑप्शन बनकर उभरा है। यहां अनगिनत ऑपर्च्युनिटीज हैं जिनके जरिए आप करियर में काफी ग्रो कर सकते हैं। खासतौर से इंस्टाग्राम आजकल लोगों के बीच काफी ज्यादा पॉपुलर है। लोग इंस्टा के जरिए अपनी क्रिएटिविटी और टैलेंट दिखाकर ढेरों रुपए और फेम कमा रहे हैं। आज आप सिर्फ इंस्टा पर फेमस हो कर ही एक सेलिब्रिटी का दर्जा पा सकते हैं। ऐसे में अगर आप भी अपना इंस्टाग्राम अकाउंट ग्रो करने की सोच रहे हैं तो हम आपके लिए कुछ बड़े काम की टिप्स लेकर आए हैं, जिनकी मदद से आप भी इंस्टा पर फेमस हो सकते हैं।
अकाउंट बनाते समय बुनियादी बातों का रखें ध्यान
अगर आप इंस्टाग्राम पर फेमस होना चाहते हैं तो अकाउंट बनाते वक्त कुछ बुनियादी बातों को ध्यान में रखना बेहद जरूरी है। सबसे पहले तो अपना यूजरनेम ऐसा रखें जो यूजर और सर्च फ्रेंडली हो। यानी कोई आपके यूजरनेम को आसानी से सर्च कर सके। इसके अलावा अपने अकाउंट को क्रिएटर या बिजनेस अकाउंट रखें। प्राइवेट अकाउंट रहने पर आपका कंटेंट कुछ लोगों तक ही सीमित हो जाएगा। कोशिश करें कि प्रोफाइल पिक्चर भी अपनी ओरिजिनल ही लगा कर रखें। ये देखने में काफी प्रोफेशनल लगता है।
कंटेंट की क्वालिटी और क्वांटिटी दोनों का रखें ध्यान
इंस्टाग्राम पर वायरल होने के लिए जो चीज सबसे ज्यादा जरूरी है वो है आपका कंटेंट। कंटेंट ऐसा होना चाहिए जो यूजर का ध्यान अपनी और खींच सके। ऐसा होने पर ही यूजर आपकी प्रोफाइल पर विजिट करेंगे और आपको फॉलो करेंगे। इसके लिए कंटेंट की क्वालिटी और क्वांटिटी दोनों का ध्यान रखने की जरूरत है। ऐसा कंटेंट पोस्ट करें जो यूजर की किसी नीड को फुलफिल करता हो। वो चाहे उन्हें जानकारी देना हो या एंटरटेन करना। एक खास तरह की ऑडियंस को टारगेट करें। इंस्टाग्राम पर काफी सारे ट्रेंड्स भी वायरल होते रहते हैं, उन ट्रेंड्स के हिसाब से रेगुलर वीडियो पोस्ट करें।
सही हैशटैग का इस्तेमाल करना है बेहद जरूरी
कई बार कंटेंट अच्छा होने के बावजूद भी ज्यादा लोगों तक नहीं पहुंच पाता। इसका मेन रीजन है कि वीडियो पोस्ट करते समय या तो हैशटैग का इस्तेमाल ही नहीं किया जाता या फिर गलत हैशटैग डालकर उसे पोस्ट कर दिया जाता है। ऐसे में हमेशा वीडियो को पोस्ट करते वक्त सही हैशटैग चूज करें। किसी बॉलीवुड मूवी या एक्टर से जुड़ी रील है तो उससे मिलते जुलते हैशटैग का इस्तेमाल करें। वहीं किसी वायरल ट्रेंड पर वीडियो बना रहे हैं तो उसका हैशटैग डालना ना भूलें।
सही टाइमिंग होना भी है बेहद जरूरी
अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लोगों की ज्यादा से ज्यादा रीच बढ़ाना चाहते हैं तो फोटो और विडियोज को सही टाइमिंग पर पोस्ट करना बेहद जरूरी है। इसके लिए अपने बिजनेस अकाउंट पर प्रोफेशनल डैशबोर्ड में जा कर चेक कर सकते हैं। यहां आपको प्रोफाइल रीच से लेकर इंगेजमेंट रेट जैसे ऑप्शंस देखने को मिलते हैं। यहां फॉलोवर्स वाले ऑप्शन पर क्लिक कर के आप पता लगा सकते हैं कि सबसे ज्यादा युजर्स किस टाइम पर एक्टिव होते हैं। बस इसी टाइम पर अपनी फोटोज या रील्स पोस्ट करना शुरू कर दीजिए। इससे आपके अकाउंट पर ज्यादा लोगों की विजिट के चांस बनते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।