बंद थर्मस से आ रही चाय-दूध की बदबू तो दूर करने के लिए काम आएगी ये टिप्स
How To Get Rid Of Bad Smell From Thermos Flask: थर्मोफ्लास्क वाली बंद बोतल खोलने पर बदबू आ रही तो इस एक तरीके से दूर होगी सारी स्मेल।
सर्दियों के सीजन में अक्सर लोग चाय या पानी गर्म रखने के लिए थर्मस का इस्तेमाल करते हैं। थर्मोफ्लास्क या थर्मस पानी, दूध, चाय, सूप किसी भी चीज को देर तक गर्म रखने में मदद करते हैं। लेकिन इन बोतलों को साफ करना मुश्किल लगता है। क्योंकि चाय या दूध जैसी चीजें रखने के बाद इनमे से स्मेल आना शुरू हो जाती है। खासतौर पर जब इन बोतलों को लंबे टाइम के लिए बंद करके रख दिया जाता है। तो बदबू आसानी से नहीं जाती है और ठंड में कई बार धोना पड़ता है। अगर आपके बंद थर्मस से भी अजीब सी बदबू आ रही है और जा नहीं रही तो बस अपना लें ये आसान सा तरीका।
माचिस की तीली से भगाएं थर्मस की बदबू
थर्मस में दूध या चाय जैसी चीजें रखने के बाद अक्सर बदबू आने लगती है जो आसानी से नहीं जाती। अगर आपके घर की बोतल में भी गंध आ रही तो बस माचिस की तीली का इस्तेमाल करें। सारी बदबू एक बार में ही खत्म हो जाएगी।
मिनटों में दूर हो जाएगी बंद थर्मस की बदबू
वैसे तो थर्मस को रखते वक्त साफ-सफाई और केयर के साथ रखा जाता है। लेकिन फिर भी बदबू बोतल से आ रही तो माचिस की कम से कम चार से पांच तीली लें। अब इन तीलियों को हाथ में एक साथ इकट्ठा करके पकड़ें और जलाएं। जलाने के साथ तीलियों को सूखी थर्मस में डालकर ढक्कन रख दें। कुछ देर जलने के बाद तीलियां बुझ जाएंगी तब ढक्कन हटा दें। तीलियों की राख को हटाकर बोतल साफ कर लें। सारी बदबू एक बार में ही निकल जाएगी और थर्मस से स्मेल आना बंद हो जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।