Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़tips to drape shawl with saree perfectly follow these 2 simple trendy tricks

साड़ी के साथ शॉल ओढ़ने का वहीं पुराना तरीका जानती हैं तो सीख लें लेटेस्ट ट्रेंड, दिखेंगी स्टाइलिश

Draping Saree With Shawl: विंटर्स में साड़ी के साथ शॉल कैरी करना है तो सीख लें ड्रैपिंग का ये दो स्मार्ट तरीका, लुक मिलेगा एलिगेंट।

Aparajita लाइव हिन्दुस्तानWed, 20 Nov 2024 10:24 AM
share Share

विंटर में स्टाइलिश दिखने के साथ ठंड से बचने के लिए शॉल तो जरूर होनी चाहिए। खासतौर पर अगर आप ट्रेडिशनल ड्रेस साड़ी और सूट वगैरह पहनती हैं। शॉल ना केवल स्टाइलिश दिखता है बल्कि क्लासी और एलिगेंट लुक देता है। लेकिन साड़ी के साथ किसी खास मौके पर शॉल कंधे पर कैरी करने वाली हैं। तो जान लें शॉल को ओढ़ने के ये दो लेटेस्ट ट्रेंड। जिनकी मदद से ना केवल ठंड से बची रहेंगी बल्कि खूबसूरत भी दिखेंगी। खासतौर पर शादी-पार्टी में ठंड से बचने के लिए शॉल कैरी करने का ये तरीका बेस्ट है।

शॉल को साड़ी के साथ कैरी करने की स्मार्ट ट्रिक नंबर 1

कितनी भी सुंदर और हैवी साड़ी पहन लें, लेकिन शॉल डालते ही सारा लुक खराब हो जाता है। अगर आप ठंड से बचने के साथ ही शॉल को भी नहीं ओढ़ना चाहती हैं तो बस इन स्टेप को फॉलो करके शॉल ओढ़ें। ठंड से बची रहेंगी और शॉल भी नहीं दिखेगी।

-सबसे पहले साड़ी के पल्लू को लें और किनारे पर शॉल को पल्लू के बराबर में पिन कर लें।

-अब बाकी के हिस्से को ऐसे सेट करें कि शॉल साड़ी के पल्लू के ठीक नीचे रहे। बचे हुए शॉल के हिस्से को साड़ी की प्लीट्स की तरफ घुमाकर कमर पर टक करें।

-अब इसके ऊपर ही साड़ी को बिल्कुल नॉर्मल तरीके से फिक्स करते हुए प्लेट बनाएं।

-इससे शॉल किसी को नजर भी नहीं आएगी और आप ठंड से भी बची रहेंगी।

साड़ी के साथ शॉल कैरी करने की ट्रिक नंबर 2

-साड़ी के साथ शॉल को कैरी करना है तो ये ट्रिक आसान है और एलिगेंट लुक देगी। सबसे पहले साड़ी को पहन लें और पल्लू को फिक्स कर लें।

-अब लेफ्ट साइड में पल्लू के नीचे कमर पर शॉल के एक सिरे को टक करें और दूसरा सिरा शॉल का घुमाकर राइट साइड वाले शोल्डर पर लाकर रखें। ठीक वैसे ही जैसे साड़ी को सीधे पल्लू या गुजराती स्टाइल में पहनते हैं। बस कंधे पर पिन की मदद से फिक्स कर लें। एक तरफ साड़ी का पल्लू और दूसरी तरफ शॉल ना केवल खूबसूरत दिखेगी बल्कि शॉल का दूसरा सिरा कमर में फिक्स होने की वजह से कैरी करना आसान हो जाता है।

-ध्यान रहे कि साड़ी के पल्लू के नीचे शॉल लगाने वाली ट्रिक सिल्क, बनारसी या कांजीवरम जैसी हैवी फैब्रिक की साड़ी पर ज्यादा एलिगेंट और अट्रैक्टिव दिखेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें