Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़tips to clean toilet seat without touching or using toilet brush to remove yellow stains and bad smell

बिना हाथ लगाए भी टॉयलेट हो सकता है साफ, बस फॉलो करना होगा ये ईजी क्लीनिंग टिप्स

  • टॉयलेट सीट पर चिपके जिद्दी पीले दाग और बदबू किसी का भी दिन और सेहत खराब कर सकते हैं। आपका टॉयलेट भी अगर हर समय गंदा बना रहता है तो आज का क्लीनिंग टिप आपके बहुत काम आने वाला है। इस टॉयलेट क्लीनिंग टिप को फॉलो करने पर आपको बिना कमोड को हाथ लगाए एक खुशबूदार और चमकता हुआ टॉयलेट मिलेगा।

Manju Mamgain लाइव हिन्दुस्तानTue, 18 Feb 2025 08:43 AM
share Share
Follow Us on
बिना हाथ लगाए भी टॉयलेट हो सकता है साफ, बस फॉलो करना होगा ये ईजी क्लीनिंग टिप्स

अगर आपको अपने घर की गंदी टॉयलेट सीट को साफ करने में घिन आती है या आपको जल्दी-जल्दी कमोड साफ करने का समय नहीं मिल पाता है तो टेंशन को छोड़कर आज के कमोड क्लीनिंग ट्रिक को फॉलो कीजिए। जी हां, कमोड गंदा रहने के पीछे वजह चाहे जो भी हो, लेकिन गंदा पीला कमोड बच्चों से लेकर बड़ों तक के लिए सेहत से जुड़ी कई बीमारियों का खतरा पैदा कर सकता है। इतना ही नहीं टॉयलेट गंदा रहने की वजह से कई बार घर आए मेहमानों के सामने भी शर्मिंदगी उठानी पड़ जाती है। अगर आप भी अपने घर के टॉयलेट की कमोड सीट को समय-समय पर साफ नहीं कर पाते हैं तो ये ईजी कमोड क्लीनिंग ट्रिक आपकी परेशानी को दूर कर सकती है। इस क्लीनिंग ट्रिक को फॉलो करने के बाद आपको जल्दी-जल्दी टॉयलेट साफ करने की जरूरत ही नहीं पड़ेगी। इतना ही नहीं आपका टॉयलेट हमेशा खुशबूदार और चमकता रहेगा।

टॉयलेट सीट को हाथ लगाए बिना ऐसे करें कमोड की सफाई

अगर आप चाहते हैं कि टॉयलेट सीट को हाथ लगाए बिना आपका टॉयलेट हर समय साफ और खुशबूदार बना रहे तो उसके लिए इस आसान क्लीनिंग टिप को फॉलो करें। इस क्लीनिंग हैक को फॉलो करने के लिए आपको सबसे पहले मच्छर भगाने वाले रिफिल का खाली डिब्बा लेना है। इसके बाद इस खाली रिफिल डिब्बे को अच्छी तरह पानी से धोकर साफ कर लें। अब एक खराब प्लास्टिक के बर्तन में थोड़ा सा टॉयलेट क्लीनिंग लिक्विड, 1 चम्मच बेकिंग सोडा और थोड़ा सा सफेद सिरका डालकर अच्छी तरह से सभी चीजों को मिला दें। बता दें, बेकिंग सोडा और टॉयलेट क्लीनर एक साथ मिलने पर रिएक्ट करते हैं। जिससे टॉयलेट की सफाई अच्छी तरह हो जाती है। अब इस तैयार टॉयलेट क्लीनिंग लिक्विड को रिफिल डिब्बे में भरकर इसका ढक्कन हल्का थोड़ा बंद कर दें। ताकि इसमें से थोड़ा-थोड़ा लिक्विड धीरे-धीरे बाहर गिरता रहे। अब इस रिफिल डिब्बे को टॉयलेट कमोड के फ्लश टैंक में डाल दें। पानी में डालते ही यह रिफिल उल्टी हो जाएगी, जिससे इसके भीतर भरा हुआ लिक्विड फ्लश टैंक के पानी में धीरे-धीरे गिरकर मिक्स होता रहेगा। जिससे आप जब भी टॉयलेट यूज करने के बाद फ्लश करेंगे तो यह पानी टॉयलेट पर जमी गंदगी, पीले दाग, कीटाणुओं को तुरंत साफ कर देगा। इस टॉयलेट क्लीनिंग टिप्स से लंबे समय तक आपका टॉयलेट साफ और खुशबूदार बना रहेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें