Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़Tips to clean old rusted iron Doors windows and Grills easily at home Diwali cleaning Hacks

दिवाली पर ऐसे साफ करें लोहे के दरवाजे, खिड़कियां और ग्रिल, पुराने से पुराना जंग भी हो जाएगा क्लीन

घर में अक्सर लोगे के दरवाजे, खिड़कियां और ग्रिल लगी होती हैं, जिनपर समय के साथ जंग लग जाता है। अब हमेशा पेंट करना तो पॉसिबल नहीं, तो चलिए जानते हैं कुछ घरेलू हैक्स तो इन्हें क्लीन करने में मदद करेंगे।

Anmol Chauhan लाइव हिन्दुस्तानWed, 16 Oct 2024 10:56 AM
share Share

कुछ ही दिनों में साल का सबसे बड़ा त्योहार दिवाली आने वाला है। इस त्योहार को लेकर सबकी एक्साइटमेंट तो हाई रहती है, लेकिन मानना पड़ेगा कि इसकी तैयारियों करना बहुत चैलेंजिंग है। खासतौर से साफ-सफाई का काम। दिवाली पर घर के कोने-कोने की साफ-सफाई की जाती है। लोहे के गेट, खिड़कियां और ग्रिल भी इससे नहीं बचते। हालांकि कई सालों बाद इनपर जंग लगने की वजह से इनकी सफाई करना या ना करना बराबर लगता है। क्योंकि सफाई के बाद भी देखने में तो ये भद्दे ही दिखते हैं। ऐसे में क्या किया जाए कि बिना पेंट करवाए ही इनके जंग को रिमूव कर नया लुक दिया जा सके? चलिए आज इन्हीं टिप्स के बारे में जानते हैं।

बोरेक्स पाउडर से साफ करें खिड़की, दरवाजों पर लगा जंग

लोहे के खिड़की, दरवाजे और ग्रिल पर लगे जंग को बोरेक्स पाउडर की मदद से आसानी से साफ किया जा सकता है। इसके लिए सबसे पहले थोड़ा सा बोरेक्स पाउडर लें और इसमें पानी की कुछ बूंदें मिलाकर एक गाढ़ा पेस्ट तैयार कर लें। अब एक ब्रश की मदद से इस पेस्ट को जंग लगे खिड़की-दरवाजों पर लगाकर 5 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें। इसके बाद सैंडपेपर से रगड़ते हुए, जंग को साफ करें।

बेकिंग सोडा और नींबू से करें क्लीन

बेकिंग सोडा और नींबू की मदद से भी लोहे के खिड़की-दरवाजे और ग्रिल पर लगे जंग को क्लीन किया जा सकता है। इसके लिए सबसे पहले एक कटोरी में एक चम्मच बेकिंग सोडा लें। अब इसमें एक नींबू का रस निचोड़ें। चम्मच से मिलाते हुए एक गाढ़ा सा घोल तैयार करें। अब इस घोल को जंग वाले खिड़की-दरवाजे या ग्रिल पर लगाएं। कुछ देर बाद ब्रश से रगड़ते हुए इन्हें क्लीन करें।

विनेगर से भी साफ होगा जंग

लोहे के खिड़की-दरवाजे और ग्रिल पर लगे जंग को साफ करने के लिए विनेगर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। विनेगर का एसिडिक नेचर होने की वजह से ये लोहे के खिड़की-दरवाजों के साथ स्टील में लगे जंग को भी क्लीन करने में मदद करता है। इसके लिए आपको बस व्हाइट विनेगर को स्प्रे बॉटल में भरना है। फिर इसे जंग लगे खिड़की-दरवाजों पर स्प्रे करना है। इसके बाद सैंड पेपर से रगड़ते हुए, जंग को रिमूव कर लेना है। बड़ी आसानी से आपके खिड़की-दरवाजे एकदम क्लीन हो जाएंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें