Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़Tips to clean Old dirty Wooden Furniture at home and make it shiny Diwali cleaning hacks

दिवाली पर चमकाएं अपना पुराना लकड़ी का फर्नीचर, रसोई में रखी इन चीजों से आ जाएगी नई जैसी शाइन

हर घर में दिवाली की साफ-सफाई जोरों पर है। इस दौरान घर के गंदे वुडन फर्नीचर को कैसे साफ किया जाए ये थोड़ा चैलेंजिंग होता है। तो चलिए आज इससे जुड़ी क्लीनिंग टिप्स जानते हैं।

Anmol Chauhan लाइव हिन्दुस्तानTue, 15 Oct 2024 12:02 PM
share Share

दिवाली आने वाली है और एक बात तो आपको माननी पड़ेगी कि ये त्यौहार अपने साथ जितनी खुशियां लेकर आता है, उतने ढेर सारे काम भी करने पड़ते हैं। घर की सजावट से लेकर शॉपिंग तक, इसके साथ ही इस त्यौहार में की जाती है घर के हर हिस्से और हर सामान की अच्छे से सफाई। फर्श, दीवार की सफाई तो आराम से हो जाती है, लेकिन घर में रखे पुराने लकड़ी के फर्नीचर को क्लीन करना थोड़ा मुश्किल होता है। पानी की मदद से उन्हें क्लीन किया नहीं जा सकता और हर बार पेंट करना भी पॉसिबल नहीं। ऐसे में गंदे दिखने वाले फर्नीचर को कैसे साफ किया जाए ये थोड़ा सा चैलेंजिंग जरूर हो जाता है। आपकी इसी प्रॉब्लम का हम आज आसान सा हल लेकर आए हैं। चलिए जानते हैं फर्नीचर क्लीनिंग की कुछ आसान टिप्स के बारे में।

ऑलिव ऑयल से चमकाएं लकड़ी का फर्नीचर

घर में रखे लकड़ी के फर्नीचर जैसे सोफा, बेड, लकड़ी की कुर्सियां, लकड़ी की अलमारी, मेज आदि को बिल्कुल नया और साफ सुथरा बनाने के लिए ऑलिव ऑयल का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके लिए लकड़ी के फर्नीचर पर जमी धूल-मिट्टी को पहले किसी साफ कपड़े से अच्छे से पोंछ लें। इसके बाद फर्नीचर के बाहरी और अंदरूनी हिस्से में ऑलिव ऑयल लगाकर 5 से 10 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें। फिर किसी साफ कॉटन के कपड़े से रगड़ते हुए फर्नीचर को अच्छे से साफ करें। लकड़ी का फर्नीचर बिल्कुल नया जैसा दिखने लगेगा।

सफाई में करें सैंडपेपर का इस्तेमाल

लकड़ी के फर्नीचर पर जमी हुई धूल-मिट्टी की गंदगी और चिकनाई को साफ करने के लिए सैंडपेपर का भी इस्तेमाल किया जा सकता है। सैंडपेपर एक तरफ से खुरदुरा होता है, जिससे रगड़ने पर लकड़ी के फर्नीचर पर जमी गंदगी रिमूव हो जाती है। फर्नीचर के गंदे हिस्से पर सैंडपेपर को रगड़ते हुए इसे क्लीन करें। ऐसा करने से गंदगी भी साफ हो जाएगी और फर्नीचर को कोई नुकसान भी नहीं पहुंचेगा।

सरसों के तेल और नींबू के रस से आएगी नई जैसी शाइन

सरसों के तेल और नींबू के रस का इस्तेमाल कर के फर्नीचर की खोई हुई चमक वापस ला सकते हैं। इसके लिए बस थोड़े से सरसों के तेल में नींबू का रस मिलाना है। फिर इसे ब्रश की मदद से दरवाजे और लकड़ी के अन्य फर्नीचर पर लगा देना है। इसके बाद कॉटन के कपड़े से रगड़ते हुए फर्नीचर को साफ करना है। इससे पुराना फर्नीचर भी बिल्कुल नया दिखने लगेगा।

व्हाइट विनेगर से करें क्लीन

कई तरह के क्लीनिंग हैक्स में व्हाइट विनेगर का इस्तेमाल किया जाता है। लकड़ी के फर्नीचर को साफ करने के लिए भी इसे यूज किया जा सकता है। इसके लिए आपको एक कप पानी में आधा कप व्हाइट विनेगर अच्छे से मिक्स करना है और फिर इसे स्प्रे बॉटल में भरकर लकड़ी के फर्नीचर पर स्प्रे कर लेना है। अब कॉटन के सूखे कपड़े से फर्नीचर को हल्के हाथों से साफ करें। आपके फर्नीचर में एकदम नई जैसी शाइन आ जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें