बिना धोए ही मिनटों में साफ हो जाएगा स्कूल या ऑफिस का गंदा बैग, बस जान लें ये मजेदार ट्रिक
बच्चों का स्कूल बैग हो या आपका ऑफिस बैग, ये गंदे बड़ी जल्दी हो जाते हैं। अब हर बार इन्हें धोना तो पॉसिबल नहीं, तो चलिए कुछ मजेदार ट्रिक्स जानते हैं जिनके इस्तेमाल से आप बिना धोए ही बैग को क्लीन कर सकते हैं।
बच्चों का स्कूल बैग हो या ऑफिस का, रोज धूल-मिट्टी के कांटेक्ट में आने से गंदा होने लगता है, जो देखने में बिल्कुल अच्छा नहीं लगता। अब ये हमारे रोजाना के कपड़े तो है नहीं कि जब गंदा हुआ धो दिया। इसके अलावा कुछ ऐसे बैग भी होते हैं जिन्हें धोने पर उनके खराब होने का डर भी रहता है। ऐसे में अक्सर समझ नहीं आता कि गंदे दिखने वाले बैग को साफ कैसे किया जाए, क्या कोई आसान तरीका भी है या नहीं। तो चलिए आज आपके साथ एक ऐसी ट्रिक शेयर करते हैं, जिसमें आप बिना धोए ही अपने बैग को क्लीन कर सकते हैं। तो चलिए जानते हैं कुछ मजेदार क्लीनिंग हैक्स के बारे में।
बिना धोए ही यूं साफ करें स्कूल बैग
अगर आपके बैग पर कोई जिद्दी दाग लग गया है, जो देखने में बहुत ही भद्दा लग रहा है तो आप इसे रिमूव करने के लिए एक बड़ी ही आसान सी ट्रिक अपना सकते हैं। इसे लिए बस एक बॉउल में थोड़ा सा डिटर्जेंट या साबुन का घोल बनाएं। अब डस्टर वाले कपड़े को इस साबुन के घोल में डुबोकर अच्छे से निचोड़ लें। अब इस कपड़े से रगड़ते हुए बैग पर लगे जिद्दी दागों को रिमूव करें। इस ट्रिक से बड़ी ही आसानी से बिना धोए आपके बैग के जिद्दी दाग रिमूव हो जाएंगे।
बैग से आ रही बदबू को दूर करने के लिए करें ये उपाय
कई बार जब बैग को ज्यादा दिनों तक साफ नहीं किया जाता है, तो उसमें से अजीब सी स्मेल आने लगती है। इस गंदी स्मेल को दूर करने के लिए आपको बैग को धोने की जरूरत नहीं है, बिना धोए ही इस स्मेल को दूर किया जा सकता है। इसके लिए आप बैग को गीले कपड़े से पोछकर कड़ी धूप में सूखने के लिए डाल दें। इससे बैग की गंदी स्मेल काफी हद तक कम हो जाएगी। बची हुई स्मेल को दूर भगाने के लिए आप बैग के अंदरूनी हिस्से में साबुन से तैयार स्प्रे भी छिड़क सकते हैं।
ब्रश से साफ करें बैग
अगर आपके स्कूल या ऑफिस बैग पर धूल-मिट्टी जम गई है, जिसकी वजह से वह काफी गंदा दिखने लगा है तो एक ट्रिक आपके बड़े काम आ सकती है। इसके लिए आपको बैग को धोने की जरूरत बिल्कुल नहीं। बस कपड़े धोने वाले सॉफ्ट ब्रश की मदद से आप अपने काम को आसान बना सकते हैं। इसके लिए आपको बैग को खाली करना है और ब्रश से बैग के बाहरी और अंदरूनी हिस्से को रगड़ते हुए क्लीन करना है। इस तरह से बैग पर जमी डस्ट और दाग आसानी से रिमूव हो जाएंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।