Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़tips to clean house in winter without water know how to do no water mopping

ठंड दे रही दस्तक तो जान लें बिना पानी घर की सफाई करने का ये स्मार्ट तरीका

Cleaning Tips: ठंड के मौसम में घर में झाड़ू-पोछा करने का दिल नहीं करता। ऐसे में बगैर ठंडे पानी में हाथ डालें जान लें सफाई का ये स्मार्ट तरीका।

Aparajita लाइव हिन्दुस्तानWed, 13 Nov 2024 01:33 PM
share Share
Follow Us on

ठंड का महीना शुरू होते ही सबसे मुसीबत घर की साफ-सफाई को लेकर होती है। पानी से घर की क्लीनिंग मुश्किल लगती है। अगर आप बिना झाड़ू-पोछा किए बगैर घर को साफ-सुथरा रखना चाहती हैं तो इस स्मार्ट ट्रिक को जान लीजिए। पूरे ठंड के महीने में बगैर पानी में हाथ लगाएं घर की सफाई आसान हो जाएगी।

जान लें बिना पानी घर की सफाई का आसान तरीका

हाइड्रोजन पराक्साइड से करें घर की सफाई

घर को डिसइंफेक्ट करने के लिए ये सबसे सस्ता और आसान तरीका है। इसकी मदद से बिना ज्यादा पानी लगाए घर को साफ किया जा सकता है। इससे बैक्टीरिया भी खत्म हो जाएंगे। बस किसी स्प्रे बोतल में आधा हाइड्रोजन पराक्साइड और आधा पानी भरकर रख लें। जमीन से लेकर धूल-मिट्टी वाले सरफेस पर स्प्रे करें और बस मॉपिंग क्लोथ की मदद से क्लीन कर दें।

माइक्रोफाइबर कपड़े से करें साफ

सर्दियों के महीने में पानी में कपड़े को भिगोकर हाथ साफ करना नहीं चाहती हैं तो माइक्रोफाइबर कपड़े का इस्तेमाल करें। इससे आसानी से सारी धूल-मिट्टी साफ हो जाएगी और घर क्लीन दिखेगा। साथ ही इस बात का ध्यान रखें कि हर दिन घर में डस्टिंग की जाए। जिससे गंदगी इकट्ठा ना हो और पानी से सफाई की नौबत ना आए।

कम पानी का करें इस्तेमाल

ठंडे पानी में ज्यादा हाथ नहीं लगाना चाहती हैं तो स्प्रे बोतल की मदद से स्प्रे करें और फिर सूखे कपड़े को रगड़ें। इससे भी घर साफ हो जाएगा और ढेर सारे पानी की जरूरत नहीं पड़ेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें