Dogs Behaviours Meanings : कुत्तों के बिहेवियर को देखकर जान सकते हैं उनकी भाषा और मूड
कुत्तों को अगर न छेड़ा जाए, तो वे किसी को नुकसान नहीं पहुंचाते। हां, कुछ खास स्थितियों में कुत्तों को गुस्सा आता है जैसे काफी समय अगर कोई कुत्ता भूखा है, तो उसे गुस्सा आता है। जानें कुछ और संकेत-
ज्यादातर डॉग लवर्स को उनके बिहेवियर को देखकर उनकी बात समझ आ जाती है। कुत्तों की ज्यादातर हरकतों को देखकर बताया जा सकता है कि उनका क्या मूड है और वे क्या कहना चाहते हैं। जैसे, अगर डॉगी आपको देखकर पूंंछ हिलाता है, तो यह संकेत है कि वह खुश है और आपके साथ खेलने को कह रहा है। वहीं, कई कुत्ते गुस्से में दोनों कान नीचे करके आंखें बड़ी करके घूरते हैं। इन बेसिक बिहेवियर के अलावा भी ऐसी कई चीजें हैं, जिन्हें डॉग लवर्स ही नहीं बल्कि सभी को समझना चाहिए क्योंकि ज्यादातर लोग ऐसे होते हैं, जिनके पास अगर कुत्ता पूंछ हिलाकर जाता है, तो उन्हें लगता है कि वह उन्हें काटने आ रहा है। कुछ लोगों को तो कुत्तों से इतना फोबिया होता है कि किसी गली में शांत बैठे कुत्ते को देखकर भी उन्हें लगता है कि वह उन्हें घूर रहा है और अगले ही पल उन पर झपट पड़ेगा, जबकि ऐसा नहीं होता। कुत्तों को अगर न छेड़ा जाए, तो वे किसी को नुकसान नहीं पहुंचाते। हां, कुछ खास स्थितियों में कुत्तों को गुस्सा आता है जैसे काफी समय अगर कोई कुत्ता भूखा है, तो उसे गुस्सा आता है। गर्मी लगने या फिर चोट लगे होने पर भी कुत्ते को गुस्सा आता है। इसके अलावा जो लोग कुत्ते को पत्थर मारते हैं या बेवजह परेशान करते हैं, कुत्ते उन लोगों को नापसंद करते हैं। कुत्तों के पास सिक्स सेंस होता है, जिससे वे किसी चोर या गलत इंसान को पहचानकर भी भौंकना शुरू कर देते हैं।
पूछं हिलाकर अचानक आप पर कूदना
यह डॉगी का खुशी दिखाने का एक तरीका है। इसका मतलब यह है कि आपको देखकर वे बहुत खुश हैं। एनर्जी से भरे हुए डॉगी ऐसा बिहेव करते हैं। इसके साथ ही यह संकेत है कि आपका डॉगी हेल्दी है।
गोल-गोल घूमना
आपका डॉगी अगर सुस्त है और खाना नहीं खा रहा, तो उसे हेल्थ इश्यूज हैं। इसके अलावा अगर वह बार-बार एक सर्कल में घूम रहा है, तो यह एक संकेत है कि आपको अपने कुत्ते को डॉक्टर के पास ले जाना चाहिए। इसका मतलब यह है कि आपका कुत्ता कम्फर्टेबल नहीं है।
घास खाना
घास कोई घबराने की बात नहीं है। ऐसा माना जाता है कि जानवरों को काफी औषधीय पेड़-पौधों की जानकारी होती है। घास में फाइबर ज्यादा होता है। आमतौर पर जब कुत्तों का पेट खराब होता है, तो वे घास खाते हैं। कभी-कभी कुत्ते उल्टी करने के लिए भी घास खाते हैं, ताकि उनका पेट साफ हो सके।
पॉटी खाना
इंसानों के लिए यह चीज बहुत ही घिनौनी हो सकती है लेकिन कुत्तों के लिए नॉर्मल है। माना जाता है कि जब कुत्तों को कोई हेल्थ इश्यू होते हैं या पेट खराब होता है, तो वे ऐसा करते हैं। ऐसा करने पर अपने कुत्ते को डराएं या डांटें नहीं। उनके लिए यह नेचुरल है।
दूसरे कुत्ते या इंसान को सूंघना
सूंघकर कुत्ते पहचानते हैं कि दूसरा कुत्ता मिलनसार है या दुश्मन। उनकी नाक में 300 मिलियन रिसेप्टर्स होते हैं, जिनसे उन्हें कुत्ते के व्यवहार, व्यक्तित्व आदि चीजों को समझने में मदद मिलती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।