Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़Happy new year 2019 Lessons from the Past and Resolution of the new year new year wishes Where we missed in 2018 in 2019 What Needs to be Improved

Happy New year 2019: अतीत के सबक, भविष्य का संकल्प, जानें 2018 में कहां चूके और 2019 में क्या सुधार की जरूरत

Happy New Year 2019 नया साल नई उम्मीदें और ढेर सारे सपने लेकर हाजिर है। इस साल देश-दुनिया में बहुत कुछ बेहतर होने वाला है। हम सबकी जिम्मेदारी है कि आने वाली तारीखों के पन्ने उजले ही रहें, काले न होने...

नई दिल्ली, दिन्दुस्तान टीम Tue, 1 Jan 2019 08:44 AM
share Share

Happy New Year 2019 नया साल नई उम्मीदें और ढेर सारे सपने लेकर हाजिर है। इस साल देश-दुनिया में बहुत कुछ बेहतर होने वाला है। हम सबकी जिम्मेदारी है कि आने वाली तारीखों के पन्ने उजले ही रहें, काले न होने पाएं। आइए नववर्ष की पहली सुबह नई उम्मीदों की अगवानी करें और कहें...स्वागत 2019 

अतीत के सबक, भविष्य का संकल्प

अतीत की नाकामियों से सीख भविष्य को सुधारें, साल के पहले महीने यानी जनवरी के देवता जेनस हमें यही संदेश देते हैं। जेनस का एक चेहरा अतीत की याद दिलाता है तो दूसरा सुनहरे भविष्य के संकल्प के लिए प्रेरित करता है। तो जानते हैं 2018 में हम किन मोर्चों पर पिछड़े और 2019 में क्या सुधार करके स्थिति को बदल सकते हैं।

GOD of January

जनवरी के देवता जेनस के दो चेहरे

 

2018 कहां चूके- 2019 क्या सुधारें

सेहत

कहां चूके

- 168 सबसे आलसी देशों की डब्ल्यूएचओ सूची में भारत 117वें स्थान पर
- 34% भारतीय पर्याप्त शारीरिक श्रम न करने से मोटापे, डायबिटीज, हृदयरोग के शिकार 

क्या सुधारें

- हफ्ते में कम से कम से पांच दिन रोजाना आधे घंटे मध्यम से तीव्र गति का व्यायाम करें
- फास्टफूड से दूरी बनाएं, शक्कर-नमक का सेवन कम करें, फल-सब्जी ज्यादा खाएं

फेक न्यूज

कहां चूके

- 25 भीड़ हत्या के मामले सामने आए सोशल मीडिया पर फैली अफवाहों के कारण
- बीबीसी का खुलासा, ज्यादातर भारतीय अफवाहों का प्रचार करना कर्तव्य समझते हैं

क्या सुधारें

- कोई भी संवेदनशील संदेश बिना जांचे-परखे आगे किसी को न ‘फॉरवर्ड’ करें
- सौहार्द्र बिगाड़ने वाले संदेश हटा दें। अगर ऐसा कोई कर रहा है तो उसकी शिकायत करें

प्रदूषण

कहां चूके 

- 77% भारतीय दूषित हवा में सांस लेने को मजबूर, आईसीएमआर का अनुमान
- भारत में होने वाली हर आठ में से एक मौत के लिए वायु प्रदूषण जिम्मेदार

क्या सुधारें

- सार्वजनिक परिवहन के इस्तेमाल पर जोर दें, कार-बाइक पूलिंग का विकल्प आजमाएं
- साइकिल अपनाएं, पेट्रोल-डीजल के बजाय सीएनजी-इलेक्ट्रिक वाहनों का इस्तेमाल करें

महिला सम्मान

कहां चूके

’ हर 20 मिनट में दुष्कर्म की एक घटना दर्ज हो रही। 98% केस में आरोपी पहचान वाले
’ 40 फीसदी मामलों में पीड़िता की उम्र 18 साल से कम होने का अनुमान

क्या सुधारें

- बच्चों को बचपन से ही महिला सम्मान का पाठ पढ़ाएं, बेटियों को आत्मरक्षा सिखाएं
- शोषण और बदसलूकी के खिलाफ आवाज उठाएं। बदनामी के डर से चुप न बैठें

मतदान

कहां चूके

- 8.3% वोटर ही निकाय चुनाव में मतदान के लिए पहुंचे आतंक प्रभावित कश्मीर घाटी में
- 73% के करीब रहा राजस्थान चुनाव में वोटिंग प्रतिशत, 2013 में 75% से ज्यादा था

क्या सुधारें

- लोकतंत्र की मजबूती के लिए 2019 के  चुनाव में मतदान के लिए घर से निकलें
- मतदाता पहचानपत्र न बना हो तो बनवा लें, वोटर लिस्ट में नाम है कि नहीं जांच लें

आज से होंगे ये बड़े बदलाव 

साल बदलने के साथ ही कई सरकारी-गैरसरकारी सेवाओं से जुड़े नियम-कायदे भी बदल गए हैं। पहली जनवरी से हुए ये बदलाव बैंकिंग, बीमा और आयकर से जुड़े हुए हैं तो इनका सीधा असर हमारी रोजमर्रा की जिंदगी पर भी पड़ेगा। एक नजर ऐसे ही बदलावों पर....

नहीं चलेंगे पुराने एटीएम कार्ड 
देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई समेत कई बैंकों के पुराने डेबिट व क्रेडिट कार्ड काम करना बंद कर देंगे। नए साल से इनकी जगह ईएमवी चिप आधारित क्रेडिट या डेबिट कार्ड ही काम करेंगे। 

आधार कार्ड में अब बदलाव आसान नहीं 
1 जनवरी से आधार कार्ड में नजदीकी आधार केंद्र पर सिर्फ एक बार ही जन्मतिथि में बदलाव होगा। दूसरी बार यूआईडीएआई के क्षेत्रीय कार्यालय जाना होगा। पते में बदलाव के लिए भी आपको इंतजार करना होगा। आधार की ओर से नए पते पर एक पिन नंबर भेजा जाएगा, जिसके आधार पर ही बदलाव होगा। 

कारें महंगी हो जाएंगी 
कार खरीदना महंगा हो सकता है। 1 जनवरी से लगभग सभी कार निर्माता कंपनियां अपनी कीमतों में बढ़ोतरी करने जा रही हैं।

पुराने चेक मान्य नहीं
सीटीएस वाला चेक ही मान्य होगा। इसके तहत चेक क्लीयरेंस के लिए दूसरे बैंक भेजने की जरूरत नहीं होती बल्कि ऑनलाइन ही प्रक्रिया पूरी हो जाती है। 

पेंशन स्कीम पर कर नहीं लगेगा 
1 जनवरी से नेशनल पेंशन स्कीम (एनपीएस) को ईईई श्रेणी में रखा जाएगा। इससे एनपीएस पर अब टैक्स नहीं देना होगा। 

दुर्घटना बीमा कवर बढ़ा 
नए साल से निजी दुर्घटना बीमा कवर को एक लाख से बढ़ाकर 15 लाख कर दिया जाएगा। प्रीमियम भरने के बाद मोबाइल पर एसएमएस के जरिए रसीद मिलेगी। 

वेटिंग टिकट होगी जल्द कन्फर्म 
साल 2019 से रेलवे ऐसी प्रणाली लागू कर रहा है, जिससे ट्रेन के चलते ही खाली सीटों की जानकारी टिकट चेकर तक पहुंच जाएगी और वह वेटिंग टिकटों को सीटें आवंटित कर देगा। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें