चेहरे की डर्ट साफ कर ग्लोइंग बनाएगी ये होममेड फेस क्रीम, बस 2 स्टेप करें फॉलो
2 Step hommade face cream for glowing skin: चेहरे पर बिल्कुल पार्लर और महंगे ट्रीटमेंट जैसा निखार चाहिए तो इन 2 स्टेप को फॉलो करें। घर में बने फेस क्रीम से स्किन बिल्कुल सॉफ्ट और स्मूद हो जाएगी।
चेहरे की स्किन को क्लीन एंड ग्लोइंग बनाने के लिए अक्सर मार्केट में मिलने वाले प्रोडक्ट पर भरोसा करते हैं। पीलऑफ मास्क हो या फिर फेस पैक मार्केट में मिल रहे प्रोडक्ट ही यूज करते हैं। लेकिन आप चाहें तो घर में भी कुछ स्टेप में ग्लास जैसी शाइन करती स्किन पा सकते हैं। साथ ही इसके लगातार इस्तेमाल से चेहरे के दाग-धब्बे भी खत्म हो जाएंगे। तो चलिए जानें कैसे मिलेगी घर में ग्लास जैसी ग्लोइंग स्किन।
कॉफी से बनाएं क्लींजर
कॉफी और दूध की मदद से क्लींजर तैयार करें। इसे तैयार करने के लिए किसी बाउल में एक चम्मच कॉफी पाउडर लें। इसे इस्तेमाल करने से पहले अच्छी तरह से ग्राइंड कर लें। जिससे कि ये महीन पाउडर बन जाए। अब बाउल में कॉफी पाउडर के साथ कच्चा दूध मिक्स करें। पतला सा घोल बनाकर चेहरे पर लगाएं और हल्के हाथ से मसाज करें। करीब दस से पंद्रह मिनट बाद स्किन को पानी से साफ कर लें।
ऑयली स्किन के लिए कॉफी क्लींजर कैसे बनाएं
अगर स्किन ऑयली है तो कच्चे दूघ की बजाय कॉफी में रोज वाटर मिलाकर क्लींजर तैयार करें। इसे चेहरे पर लगाएं और हल्की मसाज के बाद पानी से धो लें। सप्ताह में दो बार इस होममेड क्लींजर का इस्तेमाल करें।
बनाएं होममेड फेस क्रीम
कॉफी क्लींजर से चेहरे की स्किन को साफ करने के बाद डे फेस क्रीम तैयार करें। इसे बनाने के लिए किसी बाउल में कॉफी पाउडर लें। इसमे एक चम्मच एलोवेरा जेल और थोड़ा सा रोज वॉटर मिलाएं। चेहरे पर लगाएं और हल्के हाथों से मसाज करने के बाद छोड़ दें। करीब 10-15 मिनट बाद फेस साफ कर लें और किसी साफ तौलिये से चेहरा पोंछ लें। हफ्ते में मात्र दो दिन इस क्लींजर और होममेड क्रीम लगाने से कुछ ही दिनों में चेहरे पर ग्लास जैसा ग्लो नजर आने लगेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।