Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़Unique Indian baby girl and boy names with beautiful meaning and inspired by places

Baby Names Inspired By Places: जगहों से जुड़े हैं बच्चों के ये नाम, हर नेम का है बहुत प्यारा मतलब

Baby Names Inspired By Places: पहले के मुताबिक देखें तो बच्चों का नाम बुआ रखती थी, लेकिन जैसे-जैसे वक्त बदल रहा है, उसी तरह सोच में भी परिवर्तन हुआ है। अब बच्चे का नाम पूरा परिवार मिल कर डिसायड करता...

Avantika Jain टीम लाइव हिंदुस्तान, नई दिल्लीMon, 21 March 2022 12:12 PM
share Share

Baby Names Inspired By Places: पहले के मुताबिक देखें तो बच्चों का नाम बुआ रखती थी, लेकिन जैसे-जैसे वक्त बदल रहा है, उसी तरह सोच में भी परिवर्तन हुआ है। अब बच्चे का नाम पूरा परिवार मिल कर डिसायड करता है। खासकर बच्चों का नाम रखने के लिए माता-पिता काफी एक्साइटिड रहते हैं। हर कोई चाहता है कि उनके बच्चे का नाम सबसे अलग हो,खूबसूरत हो, इसका कोई अच्छा मतलब निकले और जिसकी सभी तारीफ करें। कई लोग तो बच्चे के जन्म से पहले ही बच्चे का नाम सोच लेते हैं। वहीं कुछ लोग इंतजार करते हैं और बच्चे के जन्म लेने के बाद उसके अनोखे नाम की तलाश करते हैं। ऐसे में आज हम बता रहे हैं बच्चे के ऐसे नाम जो जगह से इंस्पायर्ड हैं। इन नामों का बड़ा ही खूबसूरत मतलब भी है।


जगह से जुड़ा लड़कियों का नाम

अवंतिका (एक मौसम में खिलने के लिए फूल), अमरावती (अमर), अद्रा (कुंआरी), भारती (देवी सरस्वती), गंगा (नदी का नाम), काबिनी (नदी का नाम), कालिंदी (सूरज), मानवी (बेहतरीन गुणों वाला), मयूराक्शी (मोर की आंख), मेघना (बादलों से बना), मीरा (समृद्ध), पूर्ण (कम्पलीट), सतारा (चट्टानी पहाड़ी से राजकुमारी), वैशाली (पूराने शहर का नाम), वैष्णो (वैष्णो देवी से इंस्पायर्ड), नाइला (अटेनर) 


जगहों से जुड़ा लड़कों के नाम

अमरनाथ (भगवान शिव), आनंद (खुशी), बद्री (बद्री पर्वत के भगवान), बालाजी (भगवान विश्णू), चैदंबरम (भगवान शिव का मंदिर), गोपाल (चरवाहे), कैलाश (हिमालय की चोटी), कल्यान (भाग्यशाली), काशी (चमकदार), केदार (भगवान शिव), निर्मल (शुद्ध), रामेशवर (भगवान राम), ऋषिकेश (संत के बाल), रुद्रा (दर्द निवारक), सागर (बुद्धिमान), सावंत (सूरज), सुजन (अच्छा आदमी), तिरुपति (देवी लक्ष्मी के स्वामी), विशक (मर्दाना), पुष्कर (नीला कमल)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें