Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़Travel Update Jim Corbett Park full for two months

जिम कॉर्बेट पार्क दो महीने के लिए हुआ फुल, रहने के लिए जगह नहीं

जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क का प्रसिद्ध जोन ढिकाला खुलने के साथ ही रात्रि विश्राम को लेकर पार्क पैक हो गया है। बिजरानी, झिरना, ढेला व ढिकाला के गेस्ट हाउसों के परमिट 14 जनवरी तक के लिए पर्यटकों ने बुक कर...

Pratima Jaiswal राजू वर्मा, रामनगरThu, 18 Nov 2021 08:33 AM
share Share

जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क का प्रसिद्ध जोन ढिकाला खुलने के साथ ही रात्रि विश्राम को लेकर पार्क पैक हो गया है। बिजरानी, झिरना, ढेला व ढिकाला के गेस्ट हाउसों के परमिट 14 जनवरी तक के लिए पर्यटकों ने बुक कर लिए हैं। डे-विजिट के परमिटों के लिए भी मारामारी चल रही है। हालांकि परमिट कैंसिल होने पर अन्य पर्यटकों को परमिट देने की पार्क प्रशासन ने व्यवस्था की है। कॉर्बेट पार्क 15 जून को बरसात की वजह से बंद किया जाता है। जबकि ढेला व झिरना जोन पूरे साल डे-विजिट के लिए खुले रहते हैं। 30 जून से पार्क के बिजरानी, ढेला, झिरना आदि जोन में रात्रि विश्राम के साथ ही डे-विजिट जंगल सफारी होती है। 15 नवंबर को ढिकाला जोन पर्यटकों के सैर के लिए खुल चुका है। इसी के साथ कॉर्बेट में पर्यटकों की आवाजाही बढ़ गई है। पार्क प्रशासन के अनुसार ढिकाला में रात्रि विश्राम के लिए रोजाना 80 से अधिक पर्यटक जा रहे हैं। जबकि 150 से अधिक कैंटर सफारी कर डे विजिट का आनंद ले रही हैं। अन्य जोन में भी पर्यटकों की भीड़भाड़ देखने को मिल रही है। बताया कि ढिकाला जोन की अक्तूबर में बुकिंग शुरू कर दी गई थी। 14 जनवरी तक परमिट बुक करने के लिए पार्क की वेबसाइट खोली गई है। रात्रि विश्राम के लिए सभी जोनों के परमिट बुक कर लिए गए हैं। कॉर्बेट में हर साल दस लाख भारतीय पर्यटक तो छह हजार के करीब विदेशी पर्यटक आते हैं।

होटल-रिजॉर्ट पैक होने लगे
कॉर्बेट होटल व रिजॉर्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष हरिमान सिंह ने बताया कि कॉर्बेट में रात्रि विश्राम शुरू होने के साथ ही होटल व रिजॉर्ट पैक होने लगे हैं। शादियों का सीजन आने से रिजॉर्ट में शादी कराने वालों की डिमांड भी बढ़ने लगी है। 60 फीसदी होटल व रिजॉर्ट पैक हो गए हैं।
परमिट बुक करा सकते हैं पर्यटक
पार्क प्रशासन के अनुसार कॉर्बेट के बिजरानी, गर्जिया, दुर्गादेवी, झिरना व ढेला जोन में डे विजिट के परमिट पर्यटक बुक करा सकते हैं। हालिया स्थिति यह है कि शनिवार व रविवार को डे-विजिट के परमिट भी नहीं मिल रहे हैं। डे-विजिट की बुकिंग अन्य दिनों में भी फुल चल रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें