अपर लिप्स के बाल हटाने के लिए थ्रेंडिग या वैक्सिंग, कौन सा उपाय होगा बेहतर
Best upper lips removal method: अपर लिप्स पर जमे बाल लड़कियों की सुंदरता में ग्रहण की तरह दिखते हैं। इन्हें हटाने के लिए थ्रेडिंग या वैक्सिंग कौन सा मेथड बेहतर होता है। जानें पूरी डिटेल।
होंठ के ऊपर जमे बाल लड़कियों को बिल्कुल पसंद नहीं होते। कई बार तो इन बालों की वजह से पूरा लुक खराब दिखता है। खासतौर पर जब लिपस्टिक लगा लिया जाए तो ये काले बाल चेहरे को फीका कर देते हैं। ऐसे में अक्सर लड़कियां हेयर रिमूव करती हैं। जिसके लिए वो कभी थ्रेडिंग तो कभी वेक्सिंग का इस्तेमाल करती हैं। लेकिन इसके साथ ही उनके मन में सवाल होता है कि आखिर कौन सी टेक्निक बालों को रिमूव करने के लिए ठीक होगी। अगर आपके मन में भी इस तरह का सवाल रहता है तो इन बातों से समझ जाएंगी कि हेयर रिमूव करने के लिए क्या सही है।
थ्रेडिंग
थ्रेडिंग का इस्तेमाल ज्यादातर आईब्रो को सेट करने के लिए किया जाता है। इसमे धागे की मदद से बालों को निकाला जाता है। जिससे इन ग्रोन बालों पर जरा भी असर नहीं पड़ता। बस स्किन के ऊपर जमे बाल साफ हो जाते हैं। अगर अपर लिप्स के हेयर रिमूव करने के लिए थ्रेडिंग का इस्तेमाल करती हैं तो केवल स्किन के ऊपर के बाल ही साफ होते हैं।
थ्रेडिंग के फायदे
-थ्रेडिंग कराने से स्किन पर नुकसान नहीं होता है।
-साथ ही छोटे-छोटे इन ग्रोन बालों की समस्या नहीं होती है।
-और हेयर ग्रोथ पर भी असर नहीं पड़ता है।
थ्रेडिंग के नुकसान
-थ्रेडिंग का प्रोसेस थोड़ा दर्दभरा हो सकता है। क्योंकि अपर लिप्स की स्किन सेंसेटिव होती है।
-अगर स्किन लूज है तो धागे से कटने का डर बना रहता है।
वैक्सिंग
वैक्सिंग का प्रोसेस करने के लिए अपर लिप्स पर गर्म वैक्स लगाया जाता है। साथ ही स्ट्रिप की मदद से वैक्स हटाते हैं। जिससे उगे बाल निकल जाते हैं।
वैक्सिंग के फायदे
-अपर लिप्स पर वैक्सिंग करने से स्किन के अंदर के बाल भी निकल जाते हैं।
-जिससे बालों को दोबारा उगने में समय लगता है। इसलिए ये प्रोसेस पसंद किया जाता है।
वैक्सिंग के नुकसान
-हालांकि वैक्सिंग कराने से चेहरे की स्किन को नुकसान होने की ज्यादा संभावना रहती है।
-गर्म वैक्स की वजह से स्किन जल सकती है।
-अगर स्किन सेंसेटिव है तो त्वचा के काले पड़ने का भी डर रहता है।
-गर्म वैक्स की स्ट्रिप को त्वचा से खींचते हैं। जिसकी वजह से अपर लिप्स की स्किन लूज पड़ने का भी डर रहता है।
-ये काफी दर्दनाक प्रक्रिया होती है।
-इसलिए अपर लिप्स के बाल रिमूव करने के लिए थ्रेडिंग की प्रक्रिया ज्यादा सेफ और आसान है। बस इसे जल्दी-जल्दी फॉलो करना पड़ता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।