आंखों में लगाती हैं कलरफुल लेंस तो इन बातों का रखें ख्याल, नहीं होगी कोई परशानी
Right Way To Put Lens: आंखों की सुंदरता बढ़ाने के लिए ज्यादातर लड़कियां लेंस का इस्तेमाल करती हैं। लेकिन अगर इसे लगाते समय कुछ बातों को ध्यान में ना रखा जाए तो समस्या हो सकती हैं।
अट्रैक्टिव दिखने के लिए महिलाएं तरह-तरह की चीजों को अपनाती हैं। आंखों को सुंदर दिखाने के लिए लड़कियां लेंस का इस्तेमाल करती हैं। अगर आप भी सुंदर दिखने के लिए लेंस का इस्तेमाल करती हैं तो इस मौसम में आपको थोड़ा सावधान रहने की जरूरत है। क्योंकि इस दौरान थोड़ी सी लापरवाही की वजह से शरीर में परेशानी हो सकती हैं। अगर आप आंखों में लेंस लगाती हैं तो परेशानी से बचने के लिए आपको कुछ बातों को ध्यान में रखना चाहिए।
लेंस लगाते समय इन बातों का रखें ख्याल
बारिश के पानी से रहें दूर- लेंस लगाने के बाद बारिश के पानी से दूर रहना ही सही है। दरअसल इसकी वजह से एलर्जी हो सकती है। आप लेंस उतारने के बाद ही बारिश का मजा लें।
आई ड्रॉप- लेंस लगाने की वजह से आंखें ड्राई हो सकती हैं। अगर आंखें एक बार ड्राई हो जाती हैं तो इसकी वजह से जलन हो सकती है। इससे बचने के लिए अपने डॉक्टर की सलाह पर आई ड्रॉप का इस्तेमाल कर सकते हैं।
लेंस सही रखें- अगर आप वन टाइम वाले लेंस का इस्तेमाल करती हैं तो इन यूज करने के बाद पेपर में रैप कर के फेंक दें। वहीं अगर आपके लेंस 6 से 1 साल के लिए रखने वाले हैं तो इसे केस में ही रखें।
हाथों को रखें साफ- लेंस लगाते समय अपने हाथों को अच्छी तरह से साफ करें। लेंस छूने से पहले साबुन से हाथ धोएं और फिर हाथों को ड्राई करें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।