Sushmita Sen Niece Name: सुष्मिता सेन की भतीजी का नाम है बेहद प्यारा, देखें बच्चों के लिए सबसे यूनिक नेम लिस्ट
इन दिनों सुष्मिता सेन (Sushmita sen) की भतीजी काफी सुर्खियों में हैं। सोशल मीडिया पर लगातार सुष्मिता की भतीजी का वीडियो काफी ज्यादा वायरल हो रहा है। इस वीडियों में सुष्मिता की भतीजी का बेहद क्यूट...
इन दिनों सुष्मिता सेन (Sushmita sen) की भतीजी काफी सुर्खियों में हैं। सोशल मीडिया पर लगातार सुष्मिता की भतीजी का वीडियो काफी ज्यादा वायरल हो रहा है। इस वीडियों में सुष्मिता की भतीजी का बेहद क्यूट रिएक्शन सामने आया है। बच्ची के सामने उसकी बुआ सुष्मिता सेन का गाना 'चुनरी-चुनरी' बज रहा है। जिस पर बेबी ने रिऐक्ट भी किया है। दरअसल सुष्मिता की भाभी चारु ने अपनी बेटी का क्यूट वीडियो शेयर किया जिसपर सुष्मिता सेन ने भी प्यार लुटाया है। ऐसे में एक्ट्रेस की भतीजी के नाम को भी पसंद किया जा रहा है। आज हम बता रहे हैं कुए ऐसे यूनीक नाम जिनमें से आप भी चुन कर अपने बच्चों को प्यारा सा नाम दे सकते हैं।
क्या है सुष्मिता की भतीजी का नाम
सुष्मिता की भतीजी का नाम जिआना है। इस नाम का मतलब ब्रेव और बोल्ड होता है। आप अपनी बेटी को जिआना नाम दे सकती हैं। या फिर इसके जैसे और यूनीक नाम आपको नीचे दी गई लिस्ट से पसंद आ सकते हैं।
लड़कियों के यूनिक नाम 2022 (Unique names of girls 2022)
नाम से हर किसी की पहचान होती है इसी के साथ नाम से आपके व्यक्तित्व का पता चलता है ऐसे में अगर आप कोई यूनीक नाम अपने बच्चे को देना चाहती हैं को नीचे दी गई लिस्ट से चुन सकती हैं।
अधिरा- इस नाम का मतलब चंद्रमा है।
कर्णिका- इसका अर्थ है दिल।
माहिरा- इस प्यारे से नाम का मतलब है विशेषज्ञ, एक्सपर्ट और कुशल।
पानवी- इस नाम का मतलब है भगवान, ईश्वर और त्योहार।
अश्रुति- अश्रुति का मतलब है बहादुर।
लड़कों के यूनिक नाम 2022 (Unique names of Boys 2022)
लड़कों के लिए अक्सर नाम चुनने में समय लगता है, लेकिन आप चाहें तो इस लिस्ट में से आसान और यूनिक नाम को चुन सकते हैं।
युवान- इस नाम का मतलब होता है जवान और हेल्दी।
व्यान- इस नाम का अर्थ है हवा
रिशान- भगवान शिव को रिशान के नाम से भी जाना जाता है।
निर्मय- जिस पर न कोई दाग हो या फिर न कोई निशान हो। आसान शब्दों में कहें तो इस नाम का मतलब है कि जो बेदाग हो।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।