Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़solar eclipse 14 october pregnant women must take these precautions for safety of unborn child

Surya Grahan:लगने वाला है सूर्यग्रहण, जानें गर्भवती महिलाओं को इस बीच क्या नहीं करना चाहिए

Surya Grahan: साल का आखिरी सूर्यग्रहण लगने वाला है। हालांकि भारत में इसका असर नही है। लेकिन ग्रहण काल के दौरान गर्भवती महिलाओं को गर्भ में पल रहे बच्चे की सुरक्षा के लिए इन कामों को नहीं करना चाहिए।

Aparajita लाइव हिंदुस्तान, नई दिल्लीSat, 14 Oct 2023 08:06 AM
share Share
Follow Us on

साल का आखिरी सूर्यग्रहण 14 अक्टूबर को रात 8 बजकर 34 मिनट से लगेगा और ये मध्यरात्रि में समाप्त होगा। हिंदू धर्म की मान्यता के अनुसार सूर्यग्रहण के दौरान कुछ सावधानियां बताई गई हैं। जिनमे पूजा-पाठ से लेकर भोजन-पानी ना लेने का नियम शामिल है। हालांकि इन बातों का वैज्ञानिक कारण भी है। खासतौर पर ग्रहण के दौरान गर्भवती महिलाओं को सावधानी रखने के लिए बोला जाता है। हिंदू मान्यता के अनुसार ग्रहण का असर गर्भ में पल रहे बच्चे पर भी होता है। ऐसे में जरूरी है कि गर्भवती महिलाएं इन बातों का ध्यान रखें और ऐसे कामों को करने से बचें।

गर्भवती महिलाओं को ग्रहण के दौरान नहीं करना चाहिए ये सारे काम

-गर्भवती महिलाओं को ग्रहण काल के दौरान आंखें नहीं बंद करनी चाहिए और सोने से बचना चाहिए। यहां तक कि थोड़ी देर की झपकी भी गर्भ में पल रहे बच्चे के लिए नुकसानदेह हो सकती है। 

-गर्भवती महिलाओं को ग्रहण के दौरान किसी भी तरह के धारदार, नुकीले और चोट पहुंचाने वाले सामान का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। जैसे चाकू से काटना या सूई से सिलना।

-मान्यता के अनुसार ग्रहण काल के दौरान गर्भवती महिलाओं को खाने-पीने की पूरी इजाजत होती है लेकिन खाने-पीने की चीजों में तुलसी के पत्ते डालकर ही खाएं।

-साथ ही हिंदू धर्म की मान्यता है कि गर्भ में पल रहे बच्चे को ग्रहण से होने वाले किसी भी बुरे प्रभाव से बचाने के लिए अपने पेट यानी गर्भ पर भी तुलसी के पत्ते का रस लगा लेना चाहिए। 

-ग्रहण काल के दौरान गर्भवती महिलाओं को पैरों को मोड़कर नहीं बैठना चाहिए। 

-ग्रहण के दौरान घर से बाहर नहीं निकलना चाहिए और सूर्य की हानिकारक किरणों से घर में भी बचना चाहिए। घर में ऐसी जगह बैठें जहां पर सूर्य की किरण सीधे ना पड़ती हों। 

ग्रहण काल के दौरान क्रोध करने और मन में बुरे विचार लाने से प्रेग्नेंट लेडीज को बचना चाहिए और अपने ईश्वर को याद करना चाहिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें