43 साल की श्वेता तिवारी छोटी उम्र की हसीनाओं को देती हैं मात, यूं रखती हैं स्किन को जवां Shweta Tiwari Birthday Special know How 43 year old actress keeps her skin young and glowing, लाइफस्टाइल - Hindustan
Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़Shweta Tiwari Birthday Special know How 43 year old actress keeps her skin young and glowing

43 साल की श्वेता तिवारी छोटी उम्र की हसीनाओं को देती हैं मात, यूं रखती हैं स्किन को जवां

Shweta Tiwari Beauty Secrets: श्वेता तिवारी की उम्र 43 साल है और उन्हें देखकर उनकी उम्र का अंदाजा लगाना मुश्किल है। आज अदाकारा के जन्मदिन पर जानिए उनके ब्यूटी सीक्रेट्स-

Avantika Jain लाइव हिंदुस्तान, नई दिल्लीWed, 4 Oct 2023 12:29 PM
share Share
Follow Us on
43 साल की श्वेता तिवारी छोटी उम्र की हसीनाओं को देती हैं मात, यूं रखती हैं स्किन को जवां

श्वेता तिवारी टीवी इंडस्ट्री की फेमस एक्ट्रेसेस में से एक हैं। एक्ट्रेस को उनकी एक्टिंग और खूबसूरती के लिए जाना जाता है। 43 साल की उम्र में भी उनकी बेदाग खूबसूरती यंग एक्ट्रेसेस को मात देती है। उन्हें देख कर उनकी उम्र का अंदाजा लगा पाना मुश्किल है। उनकी ग्लोइंग और यंग स्किन के पीछे महंगे-महंगे प्रोडक्ट्स नहीं बल्कि घरेलू उपचार हैं। जिसके इस्तेमाल से वे अपनी त्वचा का ध्यान रखती हैं। आज उनके जन्मदिन के मौके पर जानिए उनके ब्यूटी सीक्रेट्स- 

लगाती हैं हल्दी फेस पैक- अपने चेहरे पर इंस्टेंट ग्लो और निखार के लिए एक्ट्रेस हल्दी फेस पैक का इस्तेमाल करती हैं। इसके लिए एक्ट्रेस दूध में एक चुटकी हल्दी मिलाकर चेहरे पर लगाती हैं और हल्के हाथों से मसाज करती हैं। इससे चेहरा फ्रेश और चमकदार दिखता है।

सीटीएम रूटीन करती हैं फॉलो- प्रदूषण, धूल, मिट्टी और गंदगी के कारण स्किन को कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है। ऐसे में एक्ट्रेस सीटीएम रूटीन को रोजाना फॉलो करती हैं। सीटीएम यानी क्लिंजिंग, टोनर और मॉइश्चराइजर। इस रूटीन को वह सुबह और शाम को अपनाती हैं। इससे स्किन को डीप क्लीन करने में मदद मिलती है।

झुर्रियों और निशानों के लिए लगाती हैं ये तेल- उम्र बढ़ने के कारण होने वाली स्किन संबंधी समस्याओं से बचने के लिए श्वेता अपने चेहरे पर कुमकुमादि तेल लगाती हैं। यह तेल झुर्रियों, निशानों को हटाता है और स्किन को टाइट रखता है। 

रोजाना एक्सरसाइज- श्वेता के मुताबिक, रोजाना वर्कआउट और योग स्किन और शरीर दोनों को हेल्दी रखता है। दरअसल, वर्कआउट से पसीना आता है, जिससे शरीर के अंदर मौजूद टॉक्सिन बाहर निकल जाते हैं। ऐसे में स्किन ग्लोइंग बनती है।

मुल्तानी मिट्टी- श्वेता अपने चेहरे पर मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल करती हैं। मुल्तानी मिट्टी चेहरे से एक्सट्रा तेल निकालने में मददगार है। इसी के साथ ये चेहरे को ग्लोइंग और क्लीयल बनाती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।