Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़scrubbing on face should be harmful for skin how to do scrub

चेहरे पर करती हैं स्क्रब तो जान लें सही तरीका नहीं तो अनजाने में ही स्किन हो जाएगी खराब

Face Scrub To Remove Blackheads: चेहरे की स्किन को क्लीयर करने और ब्लैकहेड्स, व्हाइटहेड्स हटाने के लिए स्क्रब करती हैं तो जान लें इसे करने का सही तरीका। नहीं तो अनजाने में ही स्किन को होता है नुकसान।

Aparajita लाइव हिंदुस्तान, नई दिल्लीSat, 29 July 2023 01:44 AM
share Share

चेहरे को साफ-सुथरा और चमकदार बनाने के लिए अक्सर तरह-तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट का इस्तेमाल किया जाता है। खासतौर पर स्क्रब तो लगभग हर किसी के ब्यूटी रूटीन में शामिल रहता है। चेहरे को क्लीन करने, ब्लैकहेड्स, व्हाइडहेड्स हटाने के लिए लोग स्क्रब का इस्तेमाल करते होंगे। अक्सर घर में ही इसे दूसरे या तीसरे दिन फेस क्लीन करने के लिए यूज कर लेते हैं। स्क्रब को रगड़-रगड़ कर चेहरा साफ करते हैं तो जान लें कि ये तरीका आपकी स्किन को खराब करने के लिए काफी है। इससे स्किन के ऊपर  चढ़ी लेयर खत्म हो जाती है। जिसकी वजह से चेहरे की स्किन को ये नुकसान होने लगते हैं। 

रगड़कर स्क्रबिंग करने से चेहरे को होने लगते हैं ये नुकसान

ज्यादा देर तक फेस पर स्क्रब को रगड़ते हैं तो इस आदत को छोड़ दें। ऐसा करने से स्किन के ऊपर लगी प्रोटेक्टिव लेयर डैमेज हो जाती है। जिसकी वजह से टैनिंग, रैशेज, यूवी रेज से नुकसान और सनबर्न होने का खतरा बढ़ जाता है। 

ड्राई स्किन पर होता है नुकसान
अगर स्किन बहुत ज्यादा ड्राई है और यहां वहां ड्राई पैचेज बने रहते हैं। तो स्किन पर स्क्रब नहीं करना चाहिए। ड्राई फ्लैकी स्किन पर स्क्रब करने से स्किन और भी ज्यादा सेंसेटिव हो जाती है। जिसकी वजह से चेहरे पर सूजन और जलन जैसी समस्या होने लगती है। 

ऑयली स्किन पर भी होते हैं नुकसान
ऑयली स्किन पर जमा गंदगी को साफ करने के लिए स्क्रब करना काफी कॉमन है। लेकिन इसे अगर आप हर दो से तीन दिन पर रगड़कर करती हैं तो ये स्किन के नेचुरल ऑयल को खत्म कर देता है। जिससे ऑयल ग्लैंड्स और भी ज्यादा ऑयल का प्रोडक्शन करने लगती हैं। नतीजा स्किन पर एक्ने और मुंहासे बढ़ जाते हैं। इसलिए ऑयली और सेंसटिव स्किन पर स्क्रब बहुत ही कम करना चाहिए।

पोर्स का साइज बढ़ जाता है
अगर आप जल्दी-जल्दी स्क्रब करते हैं तो ये स्किन के बारीक पोर्स के साइज को बढ़ा देता है। जिससे स्किन खराब दिखने लगती है। 

स्क्रब को ज्यादा जोर से रगड़कर करने से कई बार स्क्रब के पार्टिकल चुभ जाते हैं। 

स्क्रब करते समय इन बातों का रखें ख्याल
-स्क्रब चेहरे पर कर रही हैं तो हमेशा बारीक पार्टिकल वाले स्क्रब का ही इस्तेमाल करें।
-हफ्ते में केवल एक या दो बार ही स्क्रब करना सही होता है। इससे ज्यादा बार करने से स्किन की प्रोटेक्टिव लेयर को नुकसान होने का डर होता है।
-स्क्रब करते समय हमेशा हल्के हाथों से मसाज करें। ज्यादा जोर देकर रगड़ने से स्किन साफ नहीं होगी बल्कि स्किन को नुकसान होने लगेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख