Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़sakshi murder case know importamt warning signs of an abusive relationship

बॉयफ्रेंड की इन हरकतों पर हो जाएं अलर्ट, ज्यादातर लड़कियां इग्नोर करती हैं ये टॉक्सिक लक्षण

Sakshi Murder Case: कई बार हम सामने वाले शख्स की हरकतें ये समझकर इग्नोर करते रहते हैं कि वह प्यार में ऐसा कर रहा है लेकिन देर हो जाती है। यहां जानें कहीं आप तो ऐसे रिश्ते में नहीं?

Kajal Sharma लाइव हिंदुस्तान, मुंबईTue, 30 May 2023 04:22 PM
share Share
Follow Us on

साक्षी हत्याकांड (Sakshi Murder) का वीडियो जिसने देखा, उसका दिल दहल गया। हर किसी के मन में सवाल है कि कोई प्यार करने वाला इतनी हैवानियत कर सकता है क्या? जब आप किसी को प्यार करते हैं तो उसमें कमियां नजर नहीं आतीं। कई बार सामने वाले का गलत व्यवहार भी नजरअंदाज करते रहते हैं। ज्यादातर महिलाएं जो एब्यूसिव रिलेशनशिप में होती हैं पर उन्हें पता भी नहीं होता कि उनके साथ गलत हो रहा है। इसकी वजह यह है कि उन्हें प्रताड़ित करने वाला शख्स यह यकीन दिलाता रहता है कि ऐसा वह उसके लिए प्यार के चलते कर रहा है। यहां कुछ सचेत करने वाले लक्षण हैं जिनसे आप समझ सकती हैं कि कहीं आप भी गलत रिश्ते में तो नहीं...

प्यार के नाम पर शोषण?
दिल्ली में हुआ एक मर्डर देशभर में चर्चा का विषय बना है। 16 साल की लड़की को एक सिरफिरे ने चाकू से बुरी तरह गोदकर मार डाला। इतना ही नहीं उसने लड़की को ईट से बुरी तरह कुचल दिया। साहिल नाम के अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस हत्याकांड का वीडियो जिसने भी देखा वह शॉक से बाहर नहीं आ पा रहा। यह लड़का उस उस लड़की से प्यार का दावा करता था। रिपोर्ट्स हैं कि लड़की उसे 2-3 साल से जानती थी लेकिन अब बातचीत बंद थी। यह समझना बेहद जरूरी है कि प्यार के नाम पर सामने वाला कहीं आपका शोषण तो नहीं कर रहा। अगर यह प्यार आपके मन में किसी तरह का डर पैदा कर रहा है तो सचेत होने की जरूरत है।

प्यार में नहीं डर की जगह
महिलाओं ओर लड़कियों को अक्सर सामने वाले इंसान की इंटेशन की हिंट मिलती रही है लेकिन वे कई बार उस पर ध्यान नहीं देतीं। अगर आपके मन में बार-बार आ रहा है कि सामने वाला इंसान आपको हर्ट कर सकता है। या आपको उससे डर लगने लगा है तो बेहतर होगा धीरे-धीरे उससे दूरी बना लें।

कपड़ों से हो सकती है शुरुआत
अगर वह आपकी हर ऐक्टिविटी को मॉनिटर करता है और कंट्रोल करने की कोशिश करता है तो भी ये अच्छे संकेत नहीं हैं। शुरुआत आपके कपड़ों से हो सकती है। 

हर शख्स से हो जलन
प्यार के रिश्ते में थोड़ी-बहुत जलन स्वाभाविक है। अगर आपका पार्टनर आपकी हर बात और हर रिश्ते पर शक करे। सहेली, दोस्तों या रिश्तेदारों से बात करने और मिलने पर अक्सर झगड़ा होने लगे तो एक बार सोचने की जरूरत है। ऐसा शख्स आपको हमेशा परिवार और करीबियों से दूर करने की कोशिश करेगा। 

तुरंत जवाब न देने पर झगड़ा
अगर आपने फोन नहीं उठाया या तुरंत मैसेज का जवाब न दिया, यह बात भी अगर झगड़े की वजह है तो आप टॉक्सिक रिलेशनशिप में हैं। 

नहीं सुनता आपकी 'ना'
अगर सामने वाला कभी आपसे ना सुनने के मूड में नहीं रहता या आपकी तकलीफों की परवाह नहीं है तो वह कंट्रोलिंग है। 

ये हरकतें कभी न करें नजरअंदाज
झगड़ा होने पर अगर वह गाली-गलौज करे और हाथ उठाए तो किसी भी कीमत पर बर्दाश्त न करे। ऐसे लोग बाद में अपनी हरकत को जस्टिफाई करने की कोशिश जरूर करते हैं। या तो ये कोई इमोशनल कहानी रचेंगे या फिर ये साबित करेंगे कि आपके प्यार में उन्होंने ऐसा किया। वे पुराने उदाहरण भी दे सकते हैं कि वे गुस्से में ऐसे ही रिऐक्ट करते रहे हैं। इन सबके अलावा अगर आप हमेशा दुखी, परेशान, चिंता में या डरी रहती हैं तो आप टॉक्सिक और एब्यूसिव रिलेशनशिप में हैं, जितनी जल्दी हो सके इसे खत्म करना ही बेहतर होगा। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें