Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़Republic Day 2020 celebration make your evening special with family follow these tips

26 January Celebration : गणतंत्र दिवस की शाम फैमिली के साथ बनाएं और भी खास, जानें काम के ये 5 टिप्स

26 जनवरी को छुट्टी रहती है, ऐसे में छुट्टी वाले दिन मन करता है  कि फैमिली के साथ इस दिन को खास तौर पर सेलिब्रेट किया जाए। लेकिन अगर आप पूरे दिन किसी वजह से गणतंत्र दिवस पर कुछ खास नहीं कर पाए...

Pratima Jaiswal लाइव हिन्दुस्तान टीम , नई दिल्ली Sun, 26 Jan 2020 03:30 PM
share Share

26 जनवरी को छुट्टी रहती है, ऐसे में छुट्टी वाले दिन मन करता है  कि फैमिली के साथ इस दिन को खास तौर पर सेलिब्रेट किया जाए। लेकिन अगर आप पूरे दिन किसी वजह से गणतंत्र दिवस पर कुछ खास नहीं कर पाए हैं, तो इन टिप्स पर एक नजर दौड़ा लें, क्या पता आपको फैमिली के साथ आज के दिन को खास बनाने का एक और तरीका मिल जाए। आप गणतंत्र दिवस की शाम और भी खास बना सकते हैं। 


घर पर कुछ स्पेशल बनाएं 
अगर आपको कुकिंग करने का शौक है, तो आप संडे या छुट्टी वाले दिन कुछ स्पेशल बना सकते हैं। आप स्पेशल बनाने के लिए यूट्यूब की मदद भी ले सकते हैं। 

 

फैमिली गेम खेंले 
मोबाइल फोन ने हमारे घरेलू खेलों को हमसे छीन लिया है। हम फैमिली के साथ बैठना ही भूल गए हैं, ऐसे में आप कोई फिल्मी गेम, लूडो, कैरमबोर्ड खेल सकते हैं। 

 

घर पर ही देखें कोई मूवी 
आप अपनी पसंद के हिसाब से कोई मूवी देख सकते हैं, अगर आप पार्टनर के साथ हैं, तो कोई रोमांटिक या कॉमेडी मूवी देख सकते हैं। 

 

अपनी हॉबी को पूरा करें 
अपने सपनों को पूरा करने की होड़ में हम अपनी हॉबी को भूल गए हैं। ऐसे में छुट्टी वाले दिन आप अपनी हॉबी को पूरा करें। लिखें, पढ़ें, पेटिंग, कुकिंग जो भी आपका मन करता है करें। 

 

डिनर डेट 
आप अगर अपने पार्टनर के साथ रहते हैं, तो छुट्टी वाले दिन कहीं बाहर जाने की बजाय घर को सजाकर यहां होम डिनर डेट का इंतजाम करें।
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें