diwali rangoli 2018: ऐसे बनाएं रंगोली डिजाइन, बन जाएंगे रंगोली एक्सपर्ट, देखें रंगोली डिजाइन
रोशनी के पर्व दिवाली के त्योहार की शुरूआत 5 नवंबर से हो रही है। इस मौके पर एक दूसरे को गिफ्ट देने से लेकर घर को सजाने में सभी व्यस्त रहते हैं। तीज-त्योहार का कोई भी मौका रंगोली के बिना पूरा नहीं...
रोशनी के पर्व दिवाली के त्योहार की शुरूआत 5 नवंबर से हो रही है। इस मौके पर एक दूसरे को गिफ्ट देने से लेकर घर को सजाने में सभी व्यस्त रहते हैं। तीज-त्योहार का कोई भी मौका रंगोली के बिना पूरा नहीं होता। दिवाली पर तो रंगोली बनाना शुभ माना जाता है। चॉक की मदद से रंगोली का डिजाइन पहले बना लें। ऐसा करने से रंगोली में रंग भरना कहीं ज्यादा आसान हो जाएगा और साथ ही आप रंगोली जल्दी भी बना पाएंगी। चॉक से पहले रंगोली बनाने का फायदा यह भी होगा कि अगर डिजाइन में कोई गलती हो जाए तो आप आसानी से उसे ठीक कर पाएंगी।
रंगोली में रंग भरने की प्रक्रिया को और आसान बनाना चाहती हैं तो इस काम के लिए पेपर के बने कोन या फिर मेहंदी कोन का इस्तेमाल करें। कोई भी रंग डिजाइन के बाहर नहीं जाएगा और साथ ही अलग-अलग रंगों के मिक्स होने का खतरा भी नहीं रहेगा।
अगर आपके पास बारीक डिजाइन में रंग भरने का धैर्य नहीं है तो फूलों की रंगोली बना लें। रंगोली जल्दी भी बन जाएगी और बहुत खूबसूरत भी दिखेगी। अगर आप कुछ मिनटों के भीतर ही शानदार रंगोली बनाना चाहती हैं तो एक बड़े से बरतन या तसले में पानी डालें और उसमें रंग-बिरंगे फूलों से कुछ पैटर्न बनाएं। उसमें कुछ फ्लोटिंग दिये डालें और आपकी खूबसूरत रंगोली तैयार! इस बार दिवाली के मौके पर आप भी परफेक्ट रंगोली बनाना सीखें और देखिए एक से बढ़कर एक रंगोली डिजाइन:
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।