Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़parenting tips: some beautiful unique indian baby girl names meaning brave or courageous in hindi

Baby Girl Names Meaning Brave: जीवन की मुश्किलों का डटकर करती हैं सामना ऐसे नाम वाली लड़कियां

नाम का हमारे जीवन पर बहुत असर पड़ता है। ऐसे में आप बेबी गर्ल के लिए ऐसे ही कुछ नाम पसंद कर सकते हैं, जिनका अर्थ होता है निडर और साहसी। आपकी बेटी साहसी, निडर और मजबूत बने, तो आप उसे कोई ऐसा नाम दे सकते

Manju Mamgain लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीFri, 26 Aug 2022 11:14 AM
share Share

Baby Girl Names Meaning Brave Or Courageous: हर माता-पिता की यह ख्वाहिश होती है कि उनकी होने वाली संतान तेज बुद्धि और साहसी होने के गुण के साथ पैदा हो। अगर आप भी अपने घर की लाडली को जीवन में निडर और साहसी बनाना चाहते हैं तो ये बच्चों के नाम की ये खूबसूरत नेम लिस्ट आपकी मदद कर सकती है। दरअसल, नाम का हमारे जीवन पर बहुत असर पड़ता है। ऐसे में आप बेबी गर्ल के लिए ऐसे ही कुछ नाम पसंद कर सकते हैं, जिनका अर्थ होता है निडर और साहसी।   

बेटियों के लिए यूनीक और मॉडर्न नेम लिस्ट, जिनका मतलब है निडर और साहसी-   

शौरी-
यह नाम लड़कों के शौर्य नाम से ही बना है। शौरी नाम का अर्थ होता है जिसमें अभूतपूर्व साहस और निडरता बसी हो।

विरुषा- 
बेटी के लिए विरुषा नाम चुन सकते हैं। विरुषा नाम का मतलब होता है सच, मजबूत और साहसी।

तरुषी-
जो लड़की बहादुर, निडर और साहसी होती है, उसे तरुषी कहते हैं। ये नाम आपकी बेटी पर खूब जचेगा।

निर्जरा-
यह नाम एनर्जी को प्रदर्शित करता है। निर्जरा नाम का मतलब बहादुर और साहसी।

रूवी-
आपकी बेटी पर रूवी नाम भी खूब जचेगा। रूवी नाम का अर्थ भी साहसी होता है।

तविशी-
तविशी नाम भी है। मां दुर्गा को तविशी भी कहा जाता है। बहादुर, साहसी, निडर और दिलेर होने को तविशी भी कहते हैं।

सारथा-
आप अपनी बेटी को सारथा नाम दे सकते हैं। सारथा नाम का मतलब होता है साहसी और बहादुर।

अभिथा-
अभिथा नाम का मतलब होता है निडर, साहसी और बहादुर। मां पार्वती को भी अभिथा के नाम से जाना जाता है।

सनकिता-
आप अपनी बेटी को सनकिता नाम भी दे सकते हैं। सनकिता नाम का मतलब होता है बहादुर, ताकत और खुश।

किम्‍मी-
आप अपनी बेटी को किम्‍मी नाम भी दे सकते हैं। किम्‍मी नाम का मतलब होता है बहादुर, आत्मविश्वासी और दिलेर दिल वाली।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें