Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़owning a car in young age can boost your sex life according to study

कम उम्र में कार का मालिक होने पर ज्यादा सेक्स करते हैं लोग, स्टडी में सामने आईं ये दिलचस्प बातें

आपका जन्म अगर 80 से 90 के दशक के बीच हुआ है और अगर आपके पास कार भी है, तो इस बात के आसार बहुत ज्यादा है कि आपकी सेक्स लाइफ काफी एक्टिव होगी यानी आप ज्यादा सेक्स करते हैं। हाल ही में की गई एक स्टडी के...

Pratima Jaiswal एजेंसी , मेक्सिकोThu, 2 Jan 2020 04:42 PM
share Share

आपका जन्म अगर 80 से 90 के दशक के बीच हुआ है और अगर आपके पास कार भी है, तो इस बात के आसार बहुत ज्यादा है कि आपकी सेक्स लाइफ काफी एक्टिव होगी यानी आप ज्यादा सेक्स करते हैं। हाल ही में की गई एक स्टडी के अनुसार अगर आप कार के मालिक हैं और आप जवान हैं, तो इस बात की संभावना काफी ज्यादा है कि महिलाएं आपके प्रति आर्कषित होती हैं।


कार और सेक्स लाइफ के कनेक्शन के बारे में मेक्सिको की यूनिवर्सिटी ऑफ कोलिमा के अनुसंधानकर्ताओं ने कुछ ऐसा ही नतीजा निकाला है। मेक्सिको के यूनिवर्सिटी ऑफ कोलिमा के अनुसंधानकर्ताओं ने एक स्टडी की, जिसके नतीजे बताते हैं कि कार होने से किसी व्यक्ति का सेक्सुुअल डिजायर यानी सेक्स करने की इच्छा और सेक्स करने की संभावना दोनों बढ़ जाती है। स्टडी के लीड ऑथर डेविड हर्नैनडेज के अनुसार ‘ जीवन के शुरुआती दिनों में ही कार का मालिक बनना, सेक्शुअल डिजायर बढ़ाने का काम करता है। महिलाएं उन पुरुषों को साफतौर पर ज्यादा महत्व देती हैं जिनके पास भौतिक संसाधन अधिक होते हैं और कार उन्हीं में से एक सबसे जरूरी भौतिक संसाधन है।


कैसे की गई स्टडी 
जर्नल सेक्सुयलिटी रिसर्च एंड सोशल पॉलिसी में प्रकाशित इस स्टडी से जुड़े अनुसंधानकर्ताओं ने 17 से 24 उम्र के 809 स्टूडेंट्स पर स्टडी की थी। यह स्टूडेंट्स वेस्टर्न मेक्सिको की एक छोटी यूनिवर्सिटी में पढ़ते थे। इन स्टूडेंट्स के सेक्सुअल रिलेशन के साथ उनके सामाजिक-आर्थिक पहलुओं पर भी सर्वे किया गया था। प्रतिभागियों को दो ग्रुप में बांटा गया। एक ग्रुप उन स्टूडेंट्स का था, जो कार के मालिक थे और दूसरा ग्रुप उनका था जिनके पास कार नहीं थी। ऐसे में स्टडी से नतीजा निकला कि जिन स्टूडेंट्स के पास थी, उनकी सेक्सुअल लाइफ कम उम्र में भी काफी एक्टिव थी, जिनके पास कई सेक्सुअल पार्टनर थे।

 

car

 

कम उम्र में कार के मालिक करते हैं ज्यादा सेक्स 
अनुसंधानकर्ताओं के अनुसार जवान लोगों के पास कार होने से उनका आत्म स्वाभिमान बढ़ा हुआ रहता है और इसी के साथ कार होने को महिलाएं एक स्टेट्स सिंबल के रूप में देखती हैं और इसके प्रति आर्कषित होती हैं। वहीं, इससे यह बात भी सामने आई कि जिनके पास कार थी, वो आमतौर पर दो बार या इससे ज्यादा बार सेक्स कर चुके थे। वहीं, उनके पार्टनर की संख्या भी दुगुनी थी। वहीं, इस नतीजे की एक कमी नजर आई कि ऐसे युवा असुरक्षित यौन सम्बध बनाने में आगे पाए गए।

अनुसंधानकर्ताओं ने यह भी बताया कि सार्वजनिक जगहों के मुकाबले कार को सेक्स करने के लिए सबसे आसान और सुरक्षित भी माना जाता है। यह कोई नई बात नहीं है कि कार के मालिकों पर इरोटिक प्रभाव पड़ता है।सोरियानो-हर्नानडेज़ के मुताबिक ‘अक्सर ऑटोमोबाइल का वर्णन करने के लिए 'हॉट', 'सेक्सी' और 'रोमांचक' जैसे एक्सप्रेशंस का इस्तेमाल किया जाता है।अध्ययन में यह भी कहा गया कि ऑटोमोबाइल उभरते वयस्कता में सेक्सुअल डिजायर को बढ़ाने का काम करता है, जिसका सेक्स एजुकेशन की रणनीतियों के विकास को बढ़ाने के तौर पर देखा जा सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें