Karwa chauth skin care: बढ़ती उम्र के साथ फेशियल हेयर भी देने लगे हैं दस्तक, तो इन होम रेमेडीज के साथ करें उनकी छुट्टी
घरेलू नुस्खों का प्रयोग चेहरे की त्वचा को मुलायम बनाता है। बार बार चेहरे पर उगने वाले बेबी हेयर अगर आपके लिए भी बन चुके हैं सिरदर्द , तो इन आसान रेमिडीज़ से अब करें फेशियल हेयर रिमूव।

चेहरे पर दिखने वाला एक भी बाल करवाचौथ की खूबसूरती को फीका कर सकता है। कई दिन पहले से ही चेहरे पर नेचुरल निखार लाने और फेशियल हेयर छुपाने के लिए यूं तो पार्लर में कई प्रकार के स्क्रब और ब्लीच की जाती है। वो केमिकल युक्त प्रोडक्टस आपको कुछ दर के लिए तो खूबसूरत बना सकते हैं। मगर लंबे वक्त तक इन प्रसाधनों का इस्तेमाल चेहरे की रौनक को छीन भी सकता हैं। दादी नानी के समय से चले आ रहे घरेलू नुस्खे न केवल इन प्रोडक्टस से बेहतर हैं बल्कि चेहरे पर इनका कोई भी साइड इफेक्ट नज़र नहीं आता है। बार बार चेहरे पर उगने वाले बेबी हेयर अगर आपके लिए भी बन चुके हैं सिरदर्द , तो इन आसान रेमिडीज़ से करें फेशियल हेयर रिमूव (tips to remove facial hair)। अधिक जानने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें - Karwa chauth skin care: बढ़ती उम्र के साथ फेशियल हेयर भी देने लगे हैं दस्तक, तो इन होम रेमेडीज के साथ करें उनकी छुट्टी
सेहत संबंधी अन्य जानकारियों के लिए लॉग इन करें - हेल्थ शॉट्स हिन्दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।