Olive Oil for Hair : रूखे, कमजोर, टूटते बालों का उपचार है जैतून का तेल, जानिए इसे कैसे लगाना है
खाने के तेल के रूप में प्रयोग किया जाने वाला ऑलिव आयल इन दिनों बालों पर भी खूब प्रयोग किया जाने लगा है। यह बालों की कई समस्याओं को दूर करता है। विशेषज्ञ बताते हैं कि इसे लगाने का सही तरीका आना चाहिए
खाने के तेल के रूप में ओलिव आयल यानी जैतून के तेल का इन दिनों खूब प्रयोग किया जाता है। सलाद की ड्रेसिंग में भी इसका खूब इस्तेमाल किया जाता है।अन्य वनस्पति तेलों की तुलना में इसके हेल्थ बेनिफिट्स अधिक हैं। इन दिनों जैतून के तेल का प्रयोग बालों पर भी किया जा रहा है। जैतून का तेल बालों की अच्छी तरह देखभाल करता है। जैतून के तेल में ओलिक एसिड, पामिटिक एसिड और स्क्वैलीन जैसे पोषक तत्व मौजूद होते हैं। ये सभी इमोलिएंट बालों को मुलायम और मजबूत बनाते हैं। विशेषज्ञ से जानते हैं कि क्या यह बालों के लिए वाकई काम (olive oil for hair) करता है? अधिक जानने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें - Olive Oil for Hair : रूखे, कमजोर, टूटते बालों का उपचार है जैतून का तेल, जानिए इसे कैसे लगाना है
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।