New Year 2023 Gift Ideas For Men: नए साल पर पापा हो या हसबैंड, स्पेशल फील करवाएंगे ये क्यूट न्यू ईयर गिफ्ट आइडियाज
New Year 2023 Gift Ideas For Men: आप भी इस नए साल पर अपनी लाइफ के स्पेशल मर्द को, फिर चाहे वो पापा, भाई या आपके पति ही क्यो न हो, कुछ अलग और अच्छा उपहार में देना चाहती हैं तो ये न्यू ईयर गिफ्ट आइडि
New Year 2023 Gift Ideas For Men: जीवन के खट्टे-मीठे अनुभवों के साथ कुछ ही दिनों में साल 2022 सबको अलविदा कहने वाला है। जिसके बाद एक जनवरी साल 2023 से नए साल की शुरूआत होगी। नया साल सबके लिए नए अवसर, जीवन की नई शुरुआत और नया दृष्टिकोण साथ लेकर आता है। हर साल की तरह आने वाले साल को भी खुशनुमा बनाए रखने के लिए लोग एक दूसरे को प्यार भरी शुभकामनाएं और उपहार भेजते हैं। ऐसे में अगर आप भी इस नए साल पर अपनी लाइफ के स्पेशल मर्द को, फिर चाहे वो पापा, भाई या आपके पति ही क्यो न हो, कुछ अलग और अच्छा उपहार में देना चाहती हैं तो ये न्यू ईयर गिफ्ट आइडियाज आपकी मदद कर सकते हैं।
न्यू ईयर गिफ्ट आइडियाज फॉर मेन (New Year Gift Ideas For Men):
पावर बैंक-
आजकल लगभग सभी के पास स्मार्टफोन है। फोन एक तरीके से जीवन का हिस्सा बन चुका है, ज्यादातर जरूरी काम अब फोन पर ही होता है, ऐसे में इसकी बैटरी चार्ज होना जरूरी है। इसलिए आप उनको पावर बैंक भी गिफ्ट कर सकती हैं।
स्मॉर्टवॉच-
अगर आपके पापा,भाई या पति को गैजेट्स से प्यार है तो आप उन्हें गिफ्ट में स्मार्टवॉच दे सकती हैं। आपके इस गिफ्ट में रियल-लाइफ फिटनेस ट्रैकर, हार्ट रेट मॉनिटर, ब्लूटूथ कॉलिंग और कई दूसरी सुविधाएं भी हैं। जो उनके लुक के साथ फिटनेस का भी ध्यान रखने में उनकी मदद करेगी।
मेन कार्डिगन स्वेटर-
प्योर वूल से बने वी नेक और फुल स्लीव्स के ब्लैक कार्डिगन ज्यादातर हर मर्द पर फबते हैं। ठंड के इस मौसम में यह एक शानदार शॉपिंग चॉइस बन सकता है।
हैंडमेड लेदर बुकमार्क-
अगर आपके घर में दादाजी या पापा को किताबें पढ़ना बेहद पसंद है, तो उन्हें ये लेदर बुकमार्क्स प्रजेंट कर सकते हैं। मार्केट में मिलने वाले हैंडमेड लेदर बुकमार्क अलग-अलग एंटीक डिजाइन और रंग में उपलब्ध हैं जो उन्हें भी जरूर पसंद आएंगे।
ट्राइफोल्ड वॉलेट-
लेदर का ब्लैक वॉलेट मजबूत और लंबे समय तक चलने वाला सेफ, सोफेस्टिकेटेड और यूजफुल गिफ्ट आइटम हो सकता है। आजकल बाजार में मिलने वाले ट्राइफोल्ड वॉलेट में तीन फोल्ड होते हैं जो अल्ट्रा-स्लिम डिजाइन के साथ दिखने में बेहद ट्रेंडी लगते हैं। लड़कों के रोजमर्रा के इस्तेमाल के लिए यह एक परफेक्ट गिफ्ट हो सकता है।
स्नीकर शूज-
बात चाहे स्टाइल की हो या फिर सेहत की, पैरों पर पहने गए स्नीकर्स शूज दोनों का ख्याल रखते हैं। नए साल पर आप ये स्मार्ट लुकिंग स्टाइलिश शूज पापा, भाई से लेकर प्यार पतिदेव को भी गिफ्ट कर सकती हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।