ऑयली स्किन पर भूलकर भी ना लगाएं ये 5 चीजें, चेहरा हो जाएगा खराब
Never apply these beauty product on oily skin: ऑयली स्किन है तो चेहरे पर भूलकर भी इन चीजों को लगाने की गलती ना करें। ये स्किन पर निकलने वाले ऑयल और होने वाले एक्ने की समस्या को और बढ़ा सकते हैं।
शाइन करती चेहरे की स्किन काफी खूबसूरत लगती है। इसलिए लोग चेहरे पर ढेर सारा मॉइश्चचराइजर और फेस ऑयल लगाना पसंद करते हैं। लेकिन जिनकी स्किन नेचुरली ऑयली है उनका क्या? ऑयली स्किन पर अक्सर एक्ने और मुंहासे हो जाना आम बात है। ऐसे में जरूरी है कि वो कुछ खास तरह के स्किन केयर प्रोडक्ट को इस्तेमाल करने से बचें। जिससे चेहरे पर एक्स्ट्रा ऑयल और मॉइश्चर ना आए और स्किन खराब ना हो जाए। दरअसल, ऑयली स्किन में त्वचा में मौजूद ऑयल ग्लैंड्स काफी बड़े होते हैं और ज्यादा मात्रा में ऑयल प्रोड्यूस करते हैं। जो चेहरे पर दिखता है और ये पोर्स को क्लॉग कर देते हैं। जिसकी वजह से एक्ने होने लगते हैं। एक्सपर्ट के मुताबिक ऑयली स्किन पर इन चीजों को लगाने से पूरी तरह बचना चाहिए।
पेट्रोलियम जेली
एक्सपर्ट के मुताबिक ऑयली स्किन पर थिक मॉइश्चराइजर और क्रीम लगाने से अवॉइड करना चाहिए। बल्कि जेल बेस्ड मॉइश्चराइजर लगाएं। ये स्किन को हाइड्रेट करने का काम करेंगे। मॉइश्चराइजर ड्राई और डिहाइड्रेटेड स्किन के लिए होता है। जिसमे पैराफिन, मिनरल्स ऑयल और पेट्रोलियम मिक्स होता है। जो ऑयली स्किन के पोर्स को ब्लॉक कर सकता है।
नारियल का तेल या फेस ऑयल
स्किन को शाइनी दिखाने के लिए आजकल फेस ऑयल लगाने का फैशन है। लेकिन ऑयली स्किन पर तेल लगाने से आसानी से पोर्स ब्लॉक हो सकते हैं। जिनकी वजह से एक्ने और ब्रेकआउट्स की समस्या बढ़ सकती है।
अल्कोहल बेस्ड प्रोडक्ट
काफी सारे ब्यूटी केयर और मेकअप प्रोडक्ट में अल्कोहल मिला होता है। इस तरह के प्रोडक्ट को इस्तेमाल करने से बचें। वैसे तो अल्कोहल बेस्ड प्रोडक्ट स्किन को क्लींज और हाइड्रेट करने का काम करते हैं। लेकिन अल्कोहल बेस्ड टोनर ऑयली स्किन पर बुरा असर डालते हैं। इससे स्किन और भी ज्यादा ऑयली हो सकती है। टोनर के रूप में हमेशा नेचुरल टोनर जैसे एलोवेरा जेल और रोज वाटर का इस्तेमाल करें। ये आपकी स्किन को नेचुरली सॉफ्ट बनाएगा और ड्राई नहीं होने देगा।
स्क्रब
ऑयली स्किन है तो हार्श पार्टीकल वाले स्क्रब का इस्तेमाल ना करें। ये पोर्स को ओपन कर देते हैं। जिससे स्किन सेंसेटिव हो जाती है और ऑयल इंबैलेंस हो जाते हैं। स्किन पर और भी ज्यादा एक्ने निकलने लगते हैं।
आर्टीफिशियल कलर
ऑयली स्किन पर कलर जैसे ब्लश, लिपस्टिक जैसी चीजों को ना लगाएं। ज्यादातर ब्लश वगैरह पेट्रोलियम या कोलतार से बने होते हैं। जो कुछ स्किन पर तो नुकसान नहीं करते। लेकिन एक्ने प्रोन स्किन पर बुरा असर डालते हैं। और स्किन प्रॉब्लम को बढ़ा देते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।