Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़Neha Kakkar follow These beauty secrets for flawless glowing skin

Neha Kakkar Beauty Secret: नेहा कक्कड़ जैसी खिली-खिली स्किन का ये है राज, ऐसे करती हैं त्वचा की देखभाल

सिंगर नेहा कक्कड़ आज अपना 34वां जन्मदिन मना रही हैं। आज के दौर की फेमस गायिकाओं में से एक नेहा के चाहने वालों की कमी नहीं है। उनके फैंस भी उनसे जुड़ी हर अपडेट पाने के लिए बेताब रहते हैं।

Avantika Jain टीम लाइव हिंदुस्तान, नई दिल्लीMon, 6 June 2022 12:58 PM
share Share
Follow Us on

अपने टैलेंट के दम पर म्यूजिक इंडस्ट्री में पहचान बनाने वाली सिंगर नेहा कक्कड़ आज अपना 34वां बर्थडे (Neha Kakkar Birthday) सेलिब्रेट करने वाली हैं। नेहा कक्कड़ ने कड़ी मेहनत करके आज वो खास मुकाम हासिल किया है जिसे पाना हर एक सिंगर का सपना होता है। सिंगिंग के साथ ही नेहा का फैशन सेंस इतना कमाल है कि वो बड़ी-बड़ी अभिनेत्रियों को भी टक्कर देती नजर आती हैं। इसी के साथ उनकी खखूबसूरती और फ्लॉलेस स्किन के दीवाने खूब हैं। हालांकि, नेहा भी उन लोगों की लिस्ट में शुमार हैं जो स्किन पर एक्ने की समस्या के कारण परेशान रह चुकी हैं। लेकिन समय रहते उन्होंने अपनी परेशानी से निपटने पर गौर किया और आज उनकी बेदाग स्किन का राज हर कोई जानना चाहता है। नेहा बहुत बेसिक की बातों को फॉलो करती हैं।

 

नेहा कक्कड़ ब्यूटी सीक्रेट (Neha Kakkar Beauty)

1) ग्रीन टी- नेहा की मानें तो स्किन के लिए ग्रीन टी खूब कमाल कर सकती है। ये स्किन को ग्लोइंग और हेल्दी बनाने में मदद करती है। सिंग अपने दिन की शुरुआत ग्रीन टी से करती हैं क्योंकि ये स्किन से जुड़ी परेशानी को खत्म करने में मदद करता है। उनके मुताबिक ग्रीन टी पीने से स्किन से सभी परेशानी दूर रहती हैं।


2) पानी पीना- खुद को हाईड्रेट रखने के लिए नेहा खूब सारा पानी पीती हैं और ऐसा करने से उनको नेचुरल ग्लोइंग स्किन मिलती है। सही मात्रा में पानी न पिया जाए तो स्किन पर कई तरह की परेशानी हो सकती हैं। पानी नेचुरल तरीका है जिससे आप एक्ने की समस्या को दूर रख सकते हैं क्योंकि ये बॉडी से सभी टॉक्सिन को बाहर निकालता है। रोजाना 8 से 10 गिलास पानी पीने से स्किन को क्लीयर रखने और नेचुरल ग्लो पाने में मदद मिलती है। 


3) सही मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करना- नेहा की स्किन पर एक्ने थे और ये तब और ज्यादा खराब होने लगे जब उन्होंने गलत मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया। अगर आपकी स्किन ऑयली और मुंहासे वाली है, तो हल्के और गैर-कॉमेडोजेनिक मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल करना जरूरी है जो आपके पोर्स को बंद नहीं करता है। ऐसे प्रोडक्ट की तलाश करें जो सॉफ्ट हों, यानी अल्कोहल, खुशबू और अन्य कठोर चीजों से मुक्त हों जो आपकी स्किन को नुकसान पहुंचा सकते हैं।

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें