दिल से जुड़े हैं बच्चों के ये यूनिक नाम, यहां देखें Heart मीनिंग वाले Baby Names
बच्चों से हर किसी को अलग ही प्यार होता है। अगर आप अपनी बेटी के लिए कोई ऐसा नाम ढूंढ रहे हैं जिसका मतलब दिल से जुड़ा हो तो आप यहां पर देखें बेबी गर्ल के नामों की लिस्ट।
Baby Girl Names Meaning Heart: नाम हमारी पर्सनेलिटी को काफी हद तक दर्शाता है। ऐसे में बच्चे को एक प्यारा नाम देना माता-पिता का फर्ज होता है। कई बार पेरेंट्स बच्चे का नाम उसके होने से पहले ही रख देते हैं। आजकल लोग बच्चों के नाम यूनिक रखना चाहते हैं। यहीं वजह है कि कभी ट्रेंड में फूलों के नाम आते हैं तो कभी भारतीय संस्कृति से जुड़े नाम। यहां हम बता रहे हैं कुछ ऐसे नामों के बारे में जिनका मतलब दिल है। देखिए Heart मीनिंग वाले Baby Names
बेटी के इन नामों का मतलब है दिल
1) आविश्का- प्यार करने वाला
2) अमिमा- दिल के करीब
3) अशिका- दुख के बिना, स्वीट हार्ट
4) दिल- दिल
5) दिव्यानी- दिल
6) दोआ-दिल की आवाज
7) हरमनसुख-भगवान के दिल से शांति
8) हीया- दिल
9) हिरुधाया- आध्यात्मिक हृदय
10) विशाली- बड़ा दिल
11) ईदाया-दिल, देवी पार्वती
12) जानन- दिल या स्वर्ग
13) जिया- स्वीट हार्ट
14) कर्णिका- कमल का दिल
15) रोही- दिल को छूने वाला
16) सतमिका- अच्छा दिल
17) श्रीनिका- भगवान विष्णू का दिल
18) सुखमनी- दिल में शांति लाना
19) सुफिया- साफ दिल
20) स्वर्णप्रिया-सोने के दिल
21) हेतल- नम्र और दयालू
22) मानवी- दयालू
23) ऋद्धि- दिल के करीब
24) मानसी- दिल की आवाज
25) जिआरा- दिल
बेटी के लिए प्यारे नाम
इसके अलावा आप वातिब, हृदय, ताम, श्रेनिका, रूही, हृदय, मौनी, शासमीन, साई, मनप्रेम, मानिसी, मनदीपा, जिया, जसीना, ईफा, अंजु, फुआदा, हायदा नाम भी अपनी बेटी को दे सकते हैं। इन सभी नामों का मतलब दिल होता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।