Baby Names inspired by Nature: बच्चों के लिए ढूंढ रहे हैं बेहद यूनिक और प्यारे नाम, यहां देखें प्रकृति से जुड़े बेबी नेम
बच्चों के लिए हर कोई ऐसा नाम चुनना चाहता है जो सबसे अलग और प्यारा हो। अगर आप भी अपने बच्चों के लिए ऐसे नाम की तलाश में हैं तो आप प्रकृति से जुड़े बच्चों की इस नेम लिस्ट को देख सकते हैं।
हर पेरेंट्स अपने बच्चों को प्यारा और यूनिक नाम देना चाहते हैं। ऐसा हो भी क्यों न आखिर नाम का असर हमारे व्यवहार और स्वभाव पर जो पड़ता है। ऐसे में अपने बच्चों के लिए सही और खूबसूरत नाम चुनना पेरेंट्स की एक जिम्मेदारी होती है। अगर आप चाहते हैं कि आपका बच्चा प्रकृति से प्यार करें तो आप उसको प्रकृति से जुडे कुछ नाम दे सकते हैं। यहां बेबी बॉय और बेबी गर्ल के लिए प्रकृति से जुड़े नाम की लिस्ट दी गई है। देखें
प्रकृति से जुड़े बेबी बॉय के नाम (Baby Boy Name inspired by Nature)
अहान- दिन
आदित्य- सूरज
अंबर - आकाश
आकाश- गगन
अंशुल- सूरज की किरण
अरनयम- जंगल
अरनव- महासागर
अरूण- ऊंचे पहाड़
भानु- प्रकाश की किरण
भास्कर- सूर्य.
भुवन- द वर्ल्ड
ध्रुव- तारा
दिवाकर- सूर्य
फलक- आसमान
गगन- आकाश
हृदयांशु- चंद्रमा
इरावत- बारिश के बादल
ईशान- सूर्य
कपिल-सूर्य
कायन- तारा
क्षितिज- पृथ्वी का जन्म
मयंक- चांद
मेहुल- बारिश
मिहिर- सूर्य
मिथुन- सूर्य
नीलेश- चांद
नीरज- कमल
निशीथ- रात
पवन- हवा
प्रभाकर- सूर्य
सूर्यकांत- सूर्य को प्यारा
रवीश - भगवान सूर्य
समीर- ब्रीज
तारक- सितारा
वैशांत- चमकता सितारा
प्रकृति से जुड़े बेबी गर्ल के नाम (Baby Girl Name inspired by Nature)
अधीरा- लाइटनिंग
अरुणा- उगता हुआ सूरज
अरुंधति- मॉर्निंग स्टार
अरुणिमा- सुबह की धूप
आरुषि - सूरज की पहली किरण
अवनि- पृथ्वी
बरखा- बारिश
भूमिका- पृथ्वी
धारिणी- पृथ्वी
ग्रीष्मा- गर्मी
हिमानी- आइस फॉल
ईश्या - वसंत ऋतु
जाह्नवी - चांदनी
कैरवी - चांदनी
कावेरी - नदी का नाम
केया- फूल
कुहू- ध्वनि
मेघना- बादल
मिहिरा- सनलाइट
नीलिमा- नीला आकाश
निशा- रात
समीरा- ब्रीज
सनाया- सूरज की पहली किरण
सरिता- नदी
सोहा- सितारा
तारा- सितारा
वृष्टि- बारिश
वसुधा- पृथ्वी
उर्मी- लहर
उदिप्ती- आग
यह भी पढ़ें: Baby Name Meaning Sita: नन्ही परी में चाहिए सादगी और सरलता वाले गुण, इस लिस्ट में देखें देवी सीता के प्यारे नाम
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।