ब्राइडल जूलरी और लहंगा खरीदने के लिए जाएं चांदनी चौक, जानें बाजार की डिटेल्स
जब बात शादी की शॉपिंग की आती है तो हर को दिल्ली के चांदनी चौक बाजार को जरूर याद करता है। ये बाजार न सिर्फ शादी की शॉपिंग के लिए बल्कि कई और चीजों के कारण भी फेमस है। जैसे यहां की चाट, पराठे वाली गली,...
जब बात शादी की शॉपिंग की आती है तो हर को दिल्ली के चांदनी चौक बाजार को जरूर याद करता है। ये बाजार न सिर्फ शादी की शॉपिंग के लिए बल्कि कई और चीजों के कारण भी फेमस है। जैसे यहां की चाट, पराठे वाली गली, राध कृष्ण मंदिर, जैन लाल मंदिर, गुरुद्वारा, चर्च और जामा मस्जिद। यहां कई लोग घूमने के लिए आते हैं तो कुछ शादी की खरीददारी के लिए। चांदनी चौक को बड़ा मार्केट कहा जाता है। अगर आप बजट में रह कर शॉपिंग करने के बारे में सोच रहे हैं तो आपके लिए ये बाजार बेस्ट है। कई लोग महंगे और डिजाइनर लहंगे पहनना चाहते हैं लेकिन बजट के कारण वह नहीं खरीददते, लेकिन आपको बता दें कि अगर आप चांदनी चौक बाजार जाते हैं तो यहां आपको कई तरह के डिजाइनर लहंगों की कॉपी मिल जाएगी। हाल ही में एक्ट्रेस मौनी रॉय के शादी लुक से हर कोई प्रभावित हो गया है। लोगों का खास ध्यान उनकी जूलरी पर था। इसी के साथ बीते साल के अंत में शादी के बंधन में बंधी एक्ट्रेस कटरीना कैफ का लहंगे ने भी काफी सुर्खियां बटौरीं थी। अगर आप भी सेलेब्स जैसी चीजों को कैरी करना चाहते हैं तो इस बाजार में जा सकते हैं। लेकिन इस बाजार में जाने से पहले आपको यहां की डिटेल्स जानना बहुत जरूरी है।
चांदनी चौक बाजार में सब कुछ मिलता है, बस अगर आपको इस बाजार की जानकारी है तो आप फटाफट अपनी शॉपिंग कंपलीट कर सकते हैं, लेकिन अगर आप इस बाजार में पहली बार जा रहे हैं तो इस बाजार के बारे में जानना बेहद जरूरी है। चांदनी चौक के अंदर कई गलियां हैं, इन गलियों के अपने नाम है। अब किसी गली में लहंगे मिलेंगे तो किसी में जूलरी, किसी में शादी का सामान को कहीं राशन की दुकाने हैं। ऐसे में आज हम आपको बता रहे हैं इस बाजार की डिटेल्स ।
शादी की खरीददारी के लिए ये बाजार सबसे ज्यादा फेमस है। यहां आपको फैंसी गोटा पट्टी, लेस, शादी की पगड़ियां, लिफाफे, थाल, जूलरी बॉक्स, पोटली पर्स, फूलों की जूलरी, चौकी सभी सामान आपको इसी बाजार में मिलेगा। कोशिश करें कि इस बाजार में सुबह के समय जाएं क्योंकि शाम को यहां काफी ज्यादा भीड़ हो जाती है।ऐसे में शॉपिंग करना काफी मुश्किल भरा हो सकता है। ये सामान काफी कम भाव में मिल जाता है।
ये काफी बड़ा है। नील कटरा, नया कटरा, इस तरह से ये बाजार कई हिस्सों में बटा हुआ है। कटरा बाजार में शादी के लहंगे, साड़ी और सूट मिलते हैं। इस बाजार में अगर आप जाते हैं तो यहां एक पूरा दिन आपको चाहिए। यहां थोड़ा एक्सप्लोर करें फिर ही लहंगा चुनें। जरूरी नहीं है कि आप उस दुकान पर जाएं जो काफी फेमस है। इस तरह की दुकानों पर काफी ज्यादा भीड़ होती है और इन दुकानों पर नंबर लगाए जाते हैं। ऐसे में दुकानों को एक्सप्लोर करें फिर एक बढ़िया लहंगा चुनें। यहां आपको डिजायनर के डुपलिकेट लहंगे मिल जाएंगे।
ब्राइडर जूलरी से डिजाइनर जूलरी तक आपको चांदनी चौक की दरीबा मार्केट में सब कुछ मिलेगा। मौनी रॉय जैसी जूलरी अगर आपको पसंद आई थी तो आपको उससे मिलती जुलती जूलरी मिल जाएगी। यहां गोल्ड सिल्वर जूलरी से लेकर आर्टिफिशियल जूलरी तक सब कुछ मिल जाएगा। यहां कई तरह की वैरायटी आपको आसानी से मिल जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।