Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़know how to make tulsi water at home to get fair glowing radiant skin beauty benefits of tulsi water

चेहरे पर चांद सा निखार पाने के लिए इस तरह बनाकर लगाएं तुलसी वाटर, जानें कई गजब के ब्यूटी बेनिफिट्स

Beauty Benefits Of Tulsi Water: तुलसी का पानी एक ताकतवर एंटीमाइक्रोबियल है, जो त्वचा संबंधी कई रोगों और समस्याओं को दूर करने में मदद करके उसे स्वस्थ बनाए रखने में मदद करता है। ऐसे में अगर आप भी अपने च

Manju Mamgain लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीWed, 23 Aug 2023 08:40 AM
share Share

Beauty Benefits Of Tulsi Water: सेहत के लिए तुलसी के फायदे तो ज्यादातर सभी लोग जानते हैं। तुलसी में मौजूद पोषक तत्वों को देखते हुए ही आयुर्वेद में तुलसी को जड़ी बूटियों की रानी कहा जाता है। बदलते मौसम में सर्दी-खांसी से बचना हो या इम्यूनिटी को रखना हो स्ट्रॉग, आंगन में लगा तुलसी का पौधा आपकी हर समस्या को दूर कर सकता है। खास बात यह है कि तुलसी न सिर्फ आपकी सेहत का ध्यान रखती है बल्कि आपके चेहरे की खूबसूरती को भी बनाए रखती है। जी हां, तुलसी का पानी एक ताकतवर एंटीमाइक्रोबियल है, जो त्वचा संबंधी कई रोगों और समस्याओं को दूर करने में मदद करके उसे स्वस्थ बनाए रखने में मदद करता है। ऐसे में अगर आप भी अपने चेहरे पर चांद सा निखार बनाए रखना चाहते हैं तो इस तरह बनाकर लगाएं तुलसी वाटर। 

तुलसी का पानी बनाने के लिए सामग्री-
-1 मुट्ठी तुलसी की पत्ती
-1 कप पानी
-1 बड़ा चम्मच गुलाब जल
1- छोटा चम्‍मच नींबू का रस

तुलसी का पानी बनाने की विधि-
तुलसी का पानी बनाने के लिए सबसे पहले एक कप पानी में तुलसी की फ्रेश पत्तियां धोकर भिगोने के लिए रख दें। अगले दिन सुबह इस पानी को छान लें और तुलसी की पत्तियों को खाना पकातेसमय इस्तेमाल कर लें। अब तुलसी के इस पानी में नींबू का रस और गुलाब जल मिलाकर उसका एक मिश्रण तैयार करके एक बोतल में भरकर रख लें। रोजाना इस पानी को चेहरे पर नियमित रूप से लगाएं। ऐसा करने से आपका चेहरा दमक उठेगा।

तुलसी वाटर यूज करने के फायदे-
-तुलसी वाटर में मौजूद एंटी फंगल और एंटीबैक्टीरियल गुण त्वचा को इंफेक्शन से बचाकर कील मुहांसों से छुटकारा दिलाने में मदद करते हैं। त्वचा में किसी प्रकार का संक्रमण होने पर रोजाना तुलसी के पानी का यूज करें। इसके लिए आप रोजाना सुबह तुलसी के पानी को चेहरे पर लगाकर कुछ देर के लिए रखें। 

-रोजाना चेहरे पर तुलसी का पाने लगाने से ब्लड सर्कुलेशन अच्छा होता है, जिससे त्वचा पर निखार आने के साथ चेहरे के दाग धब्बे धीरे-धीरे कम होने लगते हैं।

-तुलसी के पानी में मौजूद एंटी एजिंग गुण त्‍वचा में कसाव लाने के साथ एंटी एजिंग मार्क्स को भी कम करने में मदद करते हैं। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख