Air Pollution : हार्ट हेल्थ को गंभीर नुकसान पहुंचा सकता है वायु प्रदूषण, जानिए कैसे
पर्यावरण में मौजूद पॉल्यूटेंट्स, अदृश्य गैसें और फॉज़िल फ्यूल सांस लेने के दौरान शरीर में प्रवेश करते हैं। जो हृदय रोगों के जोखिम को बढ़ाने लगते हैं। आइए जानते हैं क्या होता है आपके हृदय स्वास्थ्य पर वा

वायु में प्रदूषण का स्तर बढ़ने से हृदय संबधी रोगों की संभावना बढ़ने लगती है। हवा में मौजूद पॉल्यूटेंटस, वाहनों से निकलने वाला धुआं और स्मोकिंग हृदय संबधी खतरे को बढ़ाने का काम कर रहे हैं। संपूर्ण स्वास्थ्य पर इसका असर दिखने लगता है। दरअसल, सांस लेने के साथ ही ये शरीर में प्रवेश कर जाते है, जो हार्ट को ब्लड पंप करने में बाधित करता है। इससे आर्टरीज़ में क्लॉटिंग की समस्या बढ़ने लगती है। न्यू इंग्लैड जर्नल ऑफ मेडिसिन के अनुसार पर्यावरण में मौजूद पॉल्यूटेंट्स, अदृश्य गैसें और फॉज़िल फ्यूल सांस लेने के दौरान शरीर में प्रवेश करते हैं। जानते हैं वायु प्रदूषण किस प्रकार से हार्ट हेल्थ को पुकसान पहुंचाता है। अधिक जानने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें - Air Pollution : हार्ट हेल्थ को गंभीर नुकसान पहुंचा सकता है वायु प्रदूषण, जानिए कैसे
सेहत संबंधी अन्य जानकारियों के लिए लॉग इन करें - हेल्थ शॉट्स हिन्दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।