Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़karwachauth wishes in hindi share these romantic and beautiful messages to your life partner

चांद को आज चांद का इंतजार है, करवाचौथ पर अपने लाइफ पार्टनर को इन शायराना अंदाज में करें विश

Karwa Chauth Wishes, Messages and Quotes in Hindi : करवाचौथ पर लाइफ पार्टनर का दूर रहना बहुत खलता है। दोनों के बीच प्यार और सम्मान का भाव ही कहा जाएगा, तो दूर रहकर भी दोनों प्यार की रस्में निभाते हैं।

Pratima Jaiswal लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीThu, 13 Oct 2022 09:49 AM
share Share
Follow Us on

करवाचौथ पर अगर पति-पत्नी किसी कारण से साथ नहीं हैं, तो ये दूरियां उन्हें जरूर खलती है। खासकर जब पत्नी को पति की फोटो देखकर व्रत खोलना पड़े। फिर भी इसे दोनों के बीच प्यार और सम्मान का भाव ही कहा जाएगा, तो दूर रहकर भी दोनों प्यार की रस्में निभा रहे हैं। आपका हमसफर भी अगर करवाचौथ के दिन आपसे दूर है, तो आप उन्हें करवाचौथ के ये खूबसूरत प्यार भरे मैसेज भेजकर विश कर सकते हैं। इन्हें पढ़कर उनके चेहरे पर मुस्कान आ जाएगी। 

 

चांद आएगा सनम, बस तुम्हारा इंतजार है,
बैठें हैं राहों पर निगाहें लगा के और दिल बेकरार है।
हैप्पी करवाचौथ


सुख-दुख में हम-तुम, हर पल साथ निभाएंगे,
एक जन्म नहीं, सातों जन्म पति-पत्नि बन आएंगे।
करवाचौथ की शुभकामनाएं


मेहंदी अपने हाथों पर और माथे पर सिंदूर लगाया है,
पिया आजा पास हमारे, देख चांद भी निकल आया है।
हैप्पी करवाचौथ मेरे हमसफर 


चांद की रोशनी ये पैगाम लाई,
करवा चौथ पर सबके मन में खुशियां लाई,
सबसे पहले हमारी तरफ से आपको,
करवा चौथ की ढेर सारी बधाई.
करवा चौथ 2021 की बधाई

 

आज का दिन बड़ा खास है,
आप के आने की आस है,
थोड़ी भूख और थोड़ी प्यास,
आप नहीं बस आपका एहसास है.
Happy Karwa Chauth 2021

 

चांद आएगा सनम, बस तुम्हारा इंतजार है,
बैठें हैं राहों पर निगाहें लगा के और दिल बेकरार है।
हैप्पी करवाचौथ


आज का दिन बड़ा खास है, आपके आने की आस है,
थोड़ी भूख थोड़ी प्यास है, आप नहीं बस आपका अहसास है।
करवाचौथ की शुभकामनाएं

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें