Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़Karwa Chauth 2020 Wishes:express your feeling of love towards your partner through these karwachauth wishes greetings sms quotes facebook wishes and whatsapp messages in hindi

Karwa Chauth 2020 Wishes:पति को कह डाले दिल की बात इन खूबसूरत Wishes, SMS और Whatsapp मैसेज के साथ

Karwa Chauth 2020 Wishes: पति-पत्नी के प्यार और विश्वास का प्रतीक करवा चौथ का व्रत कल यानी 4 नवंबर को मनाया जाएगा। इस दिन महिलाएं सोलह श्रृंगार करके अपने पति की लंबी आयु के लिए पूरा दिन उपवास रखती...

Manju Mamgain लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीWed, 4 Nov 2020 12:07 PM
share Share
Follow Us on

Karwa Chauth 2020 Wishes: पति-पत्नी के प्यार और विश्वास का प्रतीक करवा चौथ का व्रत कल यानी 4 नवंबर को मनाया जाएगा। इस दिन महिलाएं सोलह श्रृंगार करके अपने पति की लंबी आयु के लिए पूरा दिन उपवास रखती हैं। जिंदगी की भागदौड़ में कई बार हम जिस व्यक्ति से सबसे ज्यादा प्यार करते हैं उसे भी अपनी फीलिंग्स के बारे में नहीं बता पाते, फिर चाहे वो आपका पार्टनर ही क्यों न हो। अगर आपके साथ भी कुछ ऐसा ही है तो अपनी फीलिंग्स को शेयर करें इन खूबसूरत मैसेज के साथ।

 -व्रत रखा है मैंने बस एक प्यारी सी ख्वाहिश के साथ,
हो लंबी उम्र तुम्हारी और हर जन्म में मिले हमें एक-दूसरे का साथ।
करवा चौथ की हार्दिक बधाई।

-तुम मिले मुझे एक प्यार की तरह, साथ तुम्हारा है संसार की तरह..
यूं ही बना रहे रिश्ता अपना, खूबसूरत अहसास की तरह..
Happy Karwa Chauth 2020

-चांद में दिखती है
मुझे मेरे पिया की सूरत
चांद संग चांदनी सी है
मुझे भी उनकी जरूरत.
करवाचौथ की हार्दिक बधाई

-माथे की बिंदिया चमकती रहे,
हाथों में चूड़ियां खनकती रहे,
पैरों की पायल झनकती रहे,
पिया संग प्रेम बेला सजती रहे।
Happy Karwa Chauth 2020

-मेहंदी का लाल रंग आपके प्यार की गहराई दिखाता है,
माथे पर लगा सिंदूर आपकी दुआएं दिखाता है,
गले में पहना मंगलसूत्र हमारा मजबूत रिश्ता दिखाता है।
करवा चौथ की शुभकामनाएं

-चांद मे दिखती है मुझे मेरे पिया की सूरत,
चाँद संग चांदनी सी रहूं में उनके साथ उम्र भर
हैप्पी करवा चौथ

-हाथों में रंग-बिरंगी चूड़ियां
हाथों में मेहंदी सजाए गोरी सजनी
 सोलह श्रृंगार कर सजी है वो दुल्हन सी 
माथे पर मांग भरी है सिंदूरी
हैप्पी करवा चौथ

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें