Monkeys Interesting Facts : पार्टनर को देखकर प्यार जताने से लेकर स्पेस में पहली बार जाने की कहानी, जानें चुलबुले बंदरों की दिलचस्प बातें Interesting Facts about monkeys this is how monkeys attract female monkeys, लाइफस्टाइल - Hindustan
Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़Interesting Facts about monkeys this is how monkeys attract female monkeys

Monkeys Interesting Facts : पार्टनर को देखकर प्यार जताने से लेकर स्पेस में पहली बार जाने की कहानी, जानें चुलबुले बंदरों की दिलचस्प बातें

बंदर के बारे में कई कॉमन बातें हैं, जिनके बारे में ज्यादातर लोग जानते हैं लेकिन कुछ ऐसी दिलचस्प बातें भी हैं, जिनके बारे में आपको जानना चाहिए। आइए, जानते हैं इनके बारे में दिलचस्प बातें

pratima लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीSat, 4 June 2022 03:06 PM
share Share
Follow Us on
Monkeys Interesting Facts : पार्टनर को देखकर प्यार जताने से लेकर स्पेस में पहली बार जाने की कहानी, जानें चुलबुले बंदरों की दिलचस्प बातें

बंदर को सबसे शरारती जीव माना जाता है। इसके अलावा बंदर को देखते ही लोग अपना खाने का सामान छुपाने लग जाते हैं क्योंकि बंदर सामान झपटने में भी माहिर होता है। बंदर के बारे में कई कॉमन बातें हैं, जिनके बारे में ज्यादातर लोग जानते हैं लेकिन कुछ ऐसी दिलचस्प बातें भी हैं, जिनके बारे में आपको जानना चाहिए। हिंदू धर्म में बंदर को काफी शुभ भी माना जाता है क्योंकि बंदरों को हनुमान जी का भक्त भी माना जाता है। आइए, जानते हैं चुलबुले बंदरों से जुड़ीं कुछ दिलचस्प बातें- 

 

साफ-सफाई यानी बॉन्डिंग 
आपने बंदरों को एक-दूसरे की सफाई करते हुए देखा होगा, यानी बंदर एक-दूसरे के बालों से कीड़े चुनना, गंदगी साफ करना करते हैं। इसका मतलब यह होता है कि वे एक-दूसरे के प्रति अपना प्यार जता रहे होते हैं। बंंदर उन्हीं बंदरों की ग्रूमिंग करते हैं, जिन्हें वे पसंद और प्यार करते हैं। 

 

टॉयलेट करके प्यार जताना
जी हां, आपने उसे सही पढ़ा है। मेल कैपुचिनो प्रजाति के बंदर फीमेल को अट्रैक्ट करने के लिए अपने हाथों में पेशाब करते हैं और इसे अपने फर पर अच्छी तरह से रगड़ते हैं। जिससे उनके फर सिल्की और शाइनिंग नजर आ सके। 

 

दुनिया का सबसे छोटा बंदर 
दुनिया का सबसे छोटा बंदर पिग्मी मार्मोसेट है, जो 7 इंच की पूंछ के साथ 5 इंच जितना छोटा होता है। वे मानव हथेलियों में फिट हो सकते हैं और उनका वजन भी किसी कप जितना हो सकता है।

 

बंदर की पूंछ वाली स्किन 
मंकी टेल यानी पूंंछ इंसानों की उंगलियों की तरह ही होती है। संवेदनशील होने के साथ इनमें छोटी लकीरें भी होती हैं, जो पकड़ को मजबूत करने में मदद करती हैं।

 

नए और पुराने बंदर 
क्या आप जानते हैं कि मध्य और दक्षिण अमेरिका में रहने वाले बंदरों को नई दुनिया के बंदरों के रूप में जाना जाता है और एशिया और अफ्रीका में रहने वाले बंदरों को पुरानी दुनिया के बंदर कहा जाता है।

 

लंबे दांतों वाला बंदर 
मैंड्रिल प्रजाति के बंदर के साइड वाले दांत (Fangs)  नुकीले शेर की तुलना में लंबे होते हैं। इससे यह खाने की चीजों को आसानी से काटकर खा सकते हैं।

 

इंसानों की तरह हंसने वाला बंंदर  
यह प्रजाति सभी नई दुनिया के बंदरों में सबसे दुर्लभ है। वे संतरे की तरह दिखते हैं, इनका चेहरा गुलाबी होता है, जो लाल हो जाता है जब वे क्रोधित होते हैं या हम इंसानों की तरह उत्साहित होते हैं, तो ये इंसानों की तरह हंसते हैं। 

 

स्पेस में जाने वाला पहला बंंदर 
1949 में 14 जून को अंतरिक्ष में जाने वाला पहला बंदर अल्बर्ट नाम का रीसस मकाक था। वह स्पेस में सरवाइव कर गया लेकिन धरती पर आते समय पैराशूट के फेल होने पर उसकी मृत्यु हो गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।