Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़independence day wishes 2023: 15 august 2023 message quotes and shayari to share on 77th independence day celebration

Independence Day Wishes: स्वतंत्रता दिवस पर साथ मिलकर मनाएं आजादी का जश्न, दोस्तों को भेजें देशभक्ति में डूबे ये प्यार भरे मैसेज

Independence Day Wishes:अगर आजादी के इस जश्न में आप भी शामिल होकर अपने प्रियजनों को देशभक्ति के रंग में डूबे हुए कुछ खूबसूरत मैसेज भेजना चाहते हैं तो ये स्वतंत्रता दिवस मैसेज आपकी मदद कर सकते हैं। 

Manju Mamgain लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीTue, 15 Aug 2023 07:03 AM
share Share
Follow Us on

Independence Day 2023 Wishes: देशभर में हर साल आजादी का जश्न बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। इस साल भारत देश अंग्रेजों की गुलामी से मिली अपनी आजादी का 76 वां साल मना रहा है। 15 अगस्त के दिन हर स्वतंत्रता सेनानी के बलिदान, त्याग को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी जाती है। अगर आजादी के इस जश्न में आप भी शामिल होकर अपने प्रियजनों को देशभक्ति के रंग में डूबे हुए कुछ खूबसूरत मैसेज भेजना चाहते हैं तो ये स्वतंत्रता दिवस मैसेज आपकी मदद कर सकते हैं। 

स्वतंत्रता दिवस के मैसेज (Independence Day Messages)-

-न जियो तुम धर्मं के नाम पर
न मरो तुम धर्मं के नाम पर
वतन का धर्म इंसानियत ही है
बस जियो तुम वतन के नाम पर
भारत माता की जय.
स्वतंत्रता दिवस की ढेरों शुभकामनाएं!

-फांसी चढ़ गए और सीने पर गोली खाई,
हम उन शहीदों को प्रणाम करते हैं,
जो मिट गए देश पर, हम उनको सलाम करते हैं !
स्वतंत्रता दिवस मुबारक हो !!!

-कभी भी आजादी की शाम ना हो
देश के वीरों की कुर्बानी कभी भी बदनाम न हो
जय हिंद की सेना, जय हो भारतवर्ष.
हैप्पी इंडिपेंडेंस डे 2023

-वतन है मेरा सबसे महान,
प्रेम सौहार्द का दूजा नाम,
वतन-ए-आबरू पर है सब कुर्बान
शांति का दूत है मेरा हिन्दुस्तान !!!
Happy Independence Day

-गूंज रहा है दुनिया में भारत का नगाड़ा,
चमक रहा आसमान में देश का सितारा,
आज़ादी के दिन आओ मिलकर करें दुआ...
कि बुलंदी पर लहराता रहे तिरंगा हमारा
Happy Independence Day

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें