Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़how to make diy homemade body wash to clean dead skin and tanning

महंगे स्क्रब से भी ज्यादा असरदार है ये होममेड बॉडी वॉश, ऐसे करें तैयार

Homemade DIY Bodywash: गर्मियों की वजह से स्किन पर धूल-मिट्टी और पसीने की परत चढ़ गई है और महंगे स्क्रब-बॉडीवॉश पर पैसे बर्बाद कर रहे तो घर में बना लें देसी उबटन, स्किन करने लगेगी ग्लो।

Aparajita लाइव हिंदुस्तान, नई दिल्लीSat, 3 June 2023 05:12 AM
share Share

गर्मियों के सीजन में पसीने की वजह से हाथ-पैर और बॉडी पर धूल-मिट्टी के कण चिपक जाते हैं। जो धीरे-धीरे डेड स्किन और स्किन के कालेपन में बदल जाते हैं। इस टैनिंग को साफ करने के लिए महंगे बॉडी वॉश और स्क्रब खरीदने की जरूरत नही है। बस घर में बने इस बॉडी वॉश को लगाएं। होममेड बॉडी वॉश ना केवल हर किसी के बजट में है बल्कि इससे स्किन को ग्लो और सॉफ्टनेस भी भरपूर मिलती है। तो चलिए जानें कैसे तैयार करें घर में ही बजट फ्रेंडली DIY बॉडी वॉश।

घर में बॉडीवॉश बनाने का तरीका
स्किन पर जमा डेड स्किन और टैनिंग को साफ करने के लिए घर में बने बॉडी वॉश सबसे बेस्ट हैं। पुराने जमाने में लोग बॉडी को साफ करने के लिए उबटन का इस्तेमाल करते थे। इससे स्किन सॉफ्ट और ग्लोइंग हो जाती थी। बस इन होममेड बॉडीवॉश की मदद से आप भी डेड स्किन और टैनिंग को हटा सकते हैं। 

कैसे बनाएं नेचुरल बॉडीवॉश
दो चम्मच गेहूं का आटा या फिर बेसन लें। इसमे आधा चम्मच नींबू का रस मिलाएं। साथ में नारियल का तेल डालकर अच्छी तरह से मिक्स कर लें। इस मिक्सचर को हाथ-पैर और बॉडी पर लगाकर करीब 20-30 मिनट के लिए छोड़ दें। फिर नहाते समय हल्के हाथों से मसाज कर छुड़ाएं। ये होममेड बॉडीवॉश स्किन को गहराई तक साफ करता है और पोर्स में जमा डेड स्किन को निकालता है। जिससे चेहरे के साथ ही पूरी बॉडी ग्लो करने लगती है। वहीं इसमे मिला तेल स्किन को नेचुरल मॉइश्चराइज कर देता है। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख