बारिश में पसीने की चिपचिप से चेहरा हो जाता है ऑयली तो, इस खास वाटर से करें फेसवॉश
How to get rid of extra oil on face: बारिश का मौमस स्किन को चिपचिपा बना देता है। जिसका कारण पसीना और धूल-मिट्टी होती है। इस चिपचिपेपन की वजह से चेहरे पर एक्सट्रा ऑयल दिखने लगता है। इसे दूर करने के लिए
मानसून का मौसम काफी चिपचिपा सा होता है। चारों तरफ नमी ही दिखती है। ऐसे में पसीना और धूल-मिट्टी के कण मिलकर चेहरे को भी बिल्कुल फीका और चिपचिपा बना देते हैं। वजह है चेहरे की स्किन पर निकलने वाला सीबम, स्किन की ग्लैड्स ज्यादा मात्रा में सीबम का प्रोडक्शन करने लगती है। जिसकी वजह से चेहरा ऑयली दिखता है। स्किन पर दिख रहे इस एक्स्ट्रा ऑयल को हटाना जरूरी होता है क्योंकि इससे एक्ने और मुंहासे भी होने लगते है। इसके लिए बस खास तरह के वाटर की जरूरत होगी। जो चेहरे पर जमा तेल को हटाने में मदद करेगा।
सॉल्ट वाटर करेगा हेल्प
चेहरे के ऑयली स्किन के लिए अगर आप कई तरह के फेसवॉश इस्तेमाल कर थक चुकी हैं तो बस नमक मिले पानी से चेहरा धोकर देखें। कुछ ही दिनों में फर्क दिखने लगेगा।
प्राचीन मिस्त्र का है ये ब्यूटी मंत्र
प्राचीन मिस्त्र की महिलाएं स्किन को साफ और डिसइंफेक्ट करने के लिए नमक मिले पानी से चेहरा धोती थी। नमक मिले पानी से चेहरा धोने पर चेहरे पर जमा पसीने और ऑयल की परत हट जाती है। जिससे स्किन क्लियर दिखने लगती है।
नेचुरल स्क्रब है नमक
नमक नेचुरली एक्सफोलिए और स्क्रब का काम करता है। जो स्किन से डेड स्किन सेल्स को हटाने का काम करता है। जिससे स्किन स्मूद, सॉफ्ट और ब्राइट दिखने लगती है। इसके साथ ही नमक मिले पानी से चेहरा धोने से बढ़े हुए पोर्स का साइज भी घटने लगता है। डर्मेटोलॉजिस्ट भी साल्ट वाटर से चेहरा धोने के फायदे बताते हैं।
रखें ये सावधानी
हालांकि डर्मेटोलॉजिस्ट का कहना है कि साल्ट वाटर से चेहरा हर दिन या दिनभर में कई बार बिल्कुल भी नहीं धोना चाहिए। बल्कि साल्ट वाटर का इस्तेमाल सप्ताह में मात्र एक या दो बार धोना ही सही है। क्योंकि भले ही ये चेहरे पर जमा पसीने और ऑयल को हटाने में मदद करता है, जिससे एक्ने कम होते हैं। लेकिन ये एक्ने का ट्रीटमेंट नही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।