डांडिया नाइट में दिखना चाहती हैं सबसे खूबसूरत? खुद को इस तरह से करें तैयार
How To get Ready For Dandia Night: नवरात्रि शुरू होते ही लोगों में डांडिया और गरबा को लेकर क्रेज बढ़ जाता है। अगर आप भी किसी डांडिया या गरबा नाइट पर जा रही हैं तो इस तरह से तैयार हों।
नवरात्रि का त्योहार शुरू हो गया है। शारदीय नवरात्रि 15 अक्टूबर से शुरू होकर 23 अक्टूबर को खत्म होंगी। नौ दिन के इस त्योहार को लोग खूब उत्साह के साथ मनाते हैं। इस दौरान पूजा और व्रत के साथ ही डांडिया और गरबा नाइट को भी सेलिब्रेट किया जाता है। जिसमें ट्रेंडी संगीत, टेस्टी खाने के साथ ही डांस होता है। इस इवेंट में शामिल होने के लिए लोग बेहद शानदार कपड़े पहनते है और खूबसूरत तरीके से तैयार होते हैं। अगर आप भी डांडिया या फिर गरबा नाइट पर खूबसूरत तरीके से तैयार होना चाहती हैं तो इन तरीकों को अपना सकती हैं।
आउटफिट करें फाइनल
आप डांडिया या गरबा नाइट में जाने के लिए अपने आउटफिटको फाइनल करें। आप चाहें तो ट्रेडिशनल लहंगे को पहन सकती हैं। अगर लहंगा पहनने का मन ना हो तो साड़ी पहनी जा सकती है. इसके अलावा अगर स्टाइलिश लुक चाहिए तो आप स्कर्ट के साथ शर्ट कैरी कर सकती हैं।
हेयरस्टाइल पर दें ध्यान
अगर आप चाहती हैं कि आपका लुक ऐसा हो जिसमें लोग आपको पलट कर देखें तो आपको अपने हेयरस्टाइल पर ध्यान देना होगा। कई लड़कियां अपने मेकअप में तो घंटों बिता देती हैं, लेकिन हेयरस्टाइल पर ध्यान ही नहीं देतीं, जिसकी वजह से लुक बिगड़ जाता है। ऐसे में अपने आउटफिट के मुताबिक लुक को पहले ही डिसायड करें।
जूलरी करें फाइनल
एक शानदार लुक को कैरी करने के लिए जूलरी काफी जरूरी है। आप लुक को इंहेंस करने के लिए जूलरी जरूर कैरी करें। जूलरी पहनने के बाद लुक काफी हद तक आकर्षित हो जाता है।
बिंदी जरूर लगाएं
गुजराती लुक को कैरी करने के लिए आप काले रंग की बिंदी लग सकते हैं। ये दिखने में काफी अच्छी लगती है। आप काले रंग की बिंदी लगाएं। इसी के साथ चिन और आंखों के पास काले रंग की छोटी तीन बिंदी लगाना ना भूलें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।